संगीत महासंग्राम में आज दिखेगा हुनर का जलवा
सिंगिंग डांसिंग मॉडलिंग टैलेंट्स करेंगे अवार्ड की दावेदारी
उन्नाव। जनपद की अग्रणी सांस्कृतिक संस्था इंडियन इवेंट सॉल्यूशन्स के तत्वावधान में संगीत महासंग्राम सीजन 7 का ग्रैंड फिनाले आज 23 अप्रैल को उन्नाव कानपुर हाईवे स्थित होटल द कशिश क्राउन में होगा। उन्नाव साहित कई जनपदों की प्रतिभाएं सिंगिंग डांसिंग मॉडलिंग के हुनर से अवार्ड की दावेदारी रखेंगे। संगीत नृत्य और फैशन जगत के अनुभवी और नामचीन निर्णायक प्रतिभागियों का मूल्यांकन करेंगे। आयोजकों डॉ मनीष सिंह सेंगर, अभिषेक मिश्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित मिश्रा, राहुल कश्यप, लक्ष्य निगम, अरुण गोस्वामी आदि ने ये जानकारियां देते हुए बताया कि आयोजन दिन में दो बजे भगवान गणेश और माँ सरस्वती के पूजन के साथ शुरू होगा।
संवाददाता
कार्तिक श्रीवास्तव की रिपोर्ट