*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* मोदी बोले- कांग्रेस ने देश को खोखला किया, राजस्थान के जालोर में कहा- देश का युवा दोबारा इस पार्टी का मुंह नहीं देखना चाहता
*2* पीएम मोदी ने साधा सोनिया गांधी पर निशाना, राजस्थान की रैली में बोले- ‘जो लोग चुनाव नहीं जीत सकते…’ उन्हें राज्यसभा के जरिए जिता कर बचाया जा रहा है
*3* जिस पार्टी के कभी 400 सांसद जीते थे, आज वो 300 सीट पर चुनाव नहीं लड़ पा रही है. आज कांग्रेस की हालत ये है कि उन्हें उम्मीदवार नहीं मिल पा रहे हैं. इन्होंने अवसरवादी इंडी अलायंस बना लिया है, जिसकी पतंग उड़ने से पहले ही कट गई है.’पीएम मोदी
*4* पीएम मोदी ने कहा, ‘आज कांग्रेस पार्टी की जो हालत हुई है, उसकी गुनहगार वो खुद है. कांग्रेस ने देश पर 60 वर्षों तक राज किया. इसी कांग्रेस ने हमारी माताओं बहनों को शौचालय, गैस, बिजली, पानी, बैंक अकाउंट जैसी छोटी-छोटी चीजों के लिए तरसाया, कांग्रेस को इन्हीं पापों की सजा देश उनको दे रहा है.
*5* लोकसभा चुनाव-2024: अमित शाह बोले- लालू और उनके बेटे कांग्रेस की गोदी में बैठे हैं, इसी कांग्रेस ने OBC के आरक्षण का विरोध किया था
*6* ‘महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद संदेशखाली जैसी घटनाएं हो रही’, राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी सरकार पर बोला हमला
*7* ‘रेलवे का सफर बन गया सजा’, ट्रेन में टॉयलेट में सफर करते यात्रियों की भीड़ का वीडियो शेयर कर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला
*8* कंफर्म टिकट के साथ भी यात्री अपनी सीट पर शांतिपूर्वक नहीं बैठ पा रहे हैं। यात्री ट्रेन के बाथरूम के भीतर और फर्श पर बैठकर यात्रा करने के लिए मजबूर हैं।”मोदी सरकार अपनी नीतियों से रेलवे को कमजोर करने की कोशिश कर रही है, जिससे उन्हें रेलवे को अपने दोस्तों को बेचने का मौका मिल जाएगा।”मोदी सरकार को हटाना होगा। राहुल गांधी
*9* फुड पोइजन के कारण बीमार पड़े राहुल गांधी, रांची में ‘INDIA’ गठबंधन की रैली में नहीं होंगे शामिल, मध्यप्रदेश दौरा भी रद्द
*10* खड़गे बोले-राहुल गांधी को फूड पॉइजनिंग, सतना में कहा- महंगाई और बेरोजगारी से सिर्फ मोदी खुश; गरीब मर रहे हैं
*11* INDIA ब्लॉक की रांची रैली में हंगामा, कार्यकर्ताओं में झड़प, एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां
*12* मोदी लहर में बह जाएंगे डीके और सिद्धारमैया, येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र बोले- राहुल की यात्रा नाटक, कर्नाटक में राम मंदिर हिट
*13* मणिपुर में 11 बूथों पर दोबारा वोटिंग के आदेश, 22 अप्रैल को चुनाव; 19 अप्रैल को राज्य की 2 सीटों पर 72% मतदान हुआ था
*14* बाबा रामदेव को लगा बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने दिया योग शिविर के लिए सर्विस टैक्स चुकाने का आदेश
*15* पूर्व RBI गवर्नर डी सुब्बाराव बोले- फ्रीबीज पर श्वेत पत्र लाए सरकार, इसके फायदे और नुकसान लोगों को बताए, समाप्त करने पर भी चर्चा की जरूरत
*16* सूरत में कांग्रेस कैंडिडेट नीलेश कुंभाणी का नामांकन रद्द, फॉर्म में चारों गवाहों के हस्ताक्षर में थी गड़बड़ी, अब डमी कैंडिडेट लड़ेगा चुनाव
*17* बाड़मेर और जोधपुर में किसकी होगी जीत? मोदी के 2 मंत्रियों केलास चौधरी, गजेन्द्र सिंह शेखावत की प्रतिष्ठा दांव पर, कांटे की इस बार टक्कर
*18* राजस्थान में एक साथ 7 दोस्तों की निकली शवयात्रा, ट्रॉले-वैन की भिड़ंत में हुई थी 9 की मौत; बारात से लौटते समय हुआ एक्सीडेंट
*19* देशभर में गर्मी और लू से लोगों का जीना मुहाल, बंगाल में रेड तो ओडिशा , महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट