रोटरी क्लब न्यू कानपुर द्वारा
* Hybrid Teaching and learning Methodology training for teachers*
* प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 3 अप्रैल को दोपहर के 1.30 से किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन अध्यक्ष अनुराग गुप्ता , मंजू शुक्ला जी , नवीन मोहिनी निगम द्वारा की गई।
अध्यक्ष अनुराग गुप्ता जी ने सबका स्वागत किया और हाइब्रिड लर्निंग के विषय में विषय में बताया उसके पश्चात प्रधानाचार्य मंजू शुक्ला जी ने सभी उपस्थित गणमान्य विभूतियों का स्वागत किया और शिक्षकों को प्रोत्साहित किया।
उसके बाद डॉक्टर नवीन मोहिनी निगम ने ट्रेनिंग सेमिनार प्रारंभ किया व हाइब्रिड शिक्षण के लाभ बताए व इसे भावी शिक्षण पद्धति बताया।
उनके बाद रति गुप्ता ने टीचर्स को विस्तार से प्रोजेक्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से टीचर्स को ट्रेनिंग दी व उनके प्रश्नो के उत्तर दिए।
असिस्टेंट गवर्नर मनीषा बाजपेई जी ने वोटर जागरूकता हेतु शपथ दिलाई। मनीषा बाजपेई कानपुर की ब्रांड एम्बेसेडर है उन्होंने सभी को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित किया ।
अंत में सचिव प्रशांत गुप्ता ने कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रधानाचार्य मंजू शुक्ला जी के सहयोग के लिए वह सभी उपस्थित शिक्षकों और मेंबरों का सेमिनार में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद
दिया
इस सेमिनार में तीन विभिन्न विद्यालयों की 65 टीचरों की ट्रेनिंग कराई गयी जिसका विषय
Hybrid Teaching and learning Methodology For effective online and offline teaching.
जिसकी Trainer (मुख्य स्पीकर)
रति गुप्ता, डॉ नवीन मोहिनी निगम थी।
इस ट्रेनिंग के माध्यम से टीचर अपने विद्यार्थियों को सरल और सार्थक तरीके से ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से विषयों को बेहतर तरीके से समझा सकेंगे ।
इस कार्यक्रम में अनुराग गुप्ता प्रशांत गुप्ता प्रीति गुप्ता डॉ नवीन मोहिनी निगम मंजू शुक्ला जी रति गुप्ता सोनम गुप्ता आदि लोग सम्मिलित हुए।