*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज राज्यसभा से रिटायर, खड़गे ने चिट्ठी लिखी- संसद को आपके ज्ञान की कमी खलेगी, ये एक युग का अंत
*2* UP ने 58 साल देश चलाया, 14 में से 9 प्रधानमंत्री दिए; 17 आम चुनाव में 12 बार यहां 50 से ज्यादा सीटें जीतने वाली पार्टी की सरकार बनी
*3* गृह मंत्रालय ने पांच NGO के FCRA लाइसेंस रद्द किए, विदेशी फंड के दुरुपयोग का आरोप
*4* बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील मोदी को कैंसर, कहा- 6 महीने से इससे लड़ रहा, PM को बता दिया है, प्रचार नहीं कर पाऊंगा
*5* राहुल गांधी ने वायनाड से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं।
*6* ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल, बोले- लोगों की भलाई के लिए जुड़ा; 2019 में लोकसभा चुनाव हार गए थे
*7* अचानक क्यों बदला बॉक्सर विजेंदर का मन? कल तक शेयर किए मोदी विरोधी पोस्ट, आज BJP में हुए शामिल
*8* केजरीवाल की गिरफ्तारी-रिमांड पर हाईकोर्ट में सुनवाई, ED बोली- हम अंधेरे में तीर नहीं चला रहे; हमारे पास वॉट्सऐप चैट, हवाला ऑपरेटर्स के बयान
*9* आतिशी बोलीं- जेल में केजरीवाल का वजन 4.5 किलो घटा, तिहाड़ प्रशासन का जवाब- 1 अप्रैल को उनका वजन 65Kg था, अब भी उतना ही
*10* संजय सिंह शाम 7 बजे तिहाड़ से बाहर आएंगे, कोर्ट की 3 शर्तें- पासपोर्ट सरेंडर करेंगे, बयानबाजी नहीं करेंगे, दिल्ली से बाहर जाने पर जानकारी देंगे
*11* सेंसेक्स – निफ्टी फ्लैट बंद पर मिडकैप स्मॉलकैप स्टॉक्स में रही हरियाली, रिकार्ड 397.52 लाख करोड़ पर पहुंचा मार्केट कैप
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट