बदायूँ ये स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी संघमित्रा मौर्य हैं. इनका बीजेपी ने इस बार बदायूं से टिकट काट दिया है.
जिस वजह से ये CM योगी के आने से पहले मंच पर रो रही थीं.
संघमित्रा मौर्य मौजूदा सांसद हैं. इस बार संघमित्रा मौर्य का टिकट काटकर दुर्विजय शाक्य को बीजेपी ने टिकट दिया है.
संपादक -धीरेन्द्र सिंह धीरू ज्यादा अधिक जनकारी के लिए दिये हुए नंबर पर सम्पर्क कर सकते है..9457583100 पर