*शाम 8 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- मोती महल में फूड प्वॉइजिंग का मामला, वकीलों ने वजीरगंज थाने पर किया प्रदर्शन, काफी संख्या में वकीलों का थाने पर प्रदर्शन, वकीलों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की, ACP चौक को प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने ज्ञापन सौंपा, दोषियों की जल्द गिरफ्तारी करने का दिया आश्वासन, एसीपी के आश्वासन के बाद वकीलों ने प्रदर्शन खत्म .
➡लखनऊ – चलती बस में पत्थर मारकर भागे अज्ञात लोग, बस में बैठी सवारी को लगा पत्थर, आई चोट, अयोध्या से लखनऊ की तरफ आ रही थी बस, लखनऊ डिपो की बस पर अचानक पत्थर से हमला, शिकायत पर पहुंची 112 की पुलिस, जांच जारी, चिनहट थाने के BR ऑफिस के सामने का मामला.
लखनऊ-संदिग्ध परिस्थितियों में 4 साल का बच्चा गायब, ड्राइवर के साथ बच्चा छोड़कर शॉपिंग करने गए थे परिजन,कार में ड्राइवर मौजूद, 4 साल का बच्चा गायब,मौके पर गोमती नगर थाने की पुलिस मौजूद,गोमती नगर थाना क्षेत्र के पत्रकार पुरम का मामला.
➡बस्ती- सिविल बार में जनरल बोर्ड हाउस की बैठक में हंगामा, अध्यक्ष और महामंत्री ने लगाया एक दूसरे पर आरोप, हंगामे के दौरान रजिस्टर फाड़ने का लगाया आरोप, मीटिंग के दौरान ऑडिट रिपोर्ट को लेकर हुआ था विवाद, एजेंडा प्रस्तुत करने के दौरान घोटाले की आयी थी बात, अध्यक्ष बद्री प्रसाद दुबे विवाद बढ़ता देख बैठक से हुए बाहर, उपाध्यक्ष ने लगाया अध्यक्ष पर बाहर ले जाने का आरोप.
➡फतेहपुर – फतेहपुर में युवती द्वारा आत्महत्या का मामला, पुलिस ने मामले का किया सनसनीखेज खुलासा, शादी न करने की वजह से युवती की मां ने पीटा था, गला दबने की वजह से हो गई थी युवती की मौत, मौत से घबराई मां ने रची थी आत्महत्या की कहानी, बेटी को आग लगाकर जलाया, 2 युवकों पर लगा आरोप, पुलिस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ घटना का खुलासा, आरोपी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, हुसेनगंज क्षेत्र के अभैय्या लक्ष्मणपुर गांव में हुई थी घटना.
➡बदायूं- बिल्सी एसडीएम ने राशन कोटेदार के यहां की छापेमारी, स्टॉक सही नहीं मिलने पर कराई कोटेदार पर रिपोर्ट दर्ज , बिल्सी सप्लाई स्पेक्टर ने कोटेदार पर कराई रिपोर्ट दर्ज,40 लोगों ने कम राशन देने की एसडीएम से शिकायत की,SDM के आदेश पर सप्लाई इंस्पेक्टर ने दर्ज कराई रिपोर्ट,रिपोर्ट के बाद बिल्सी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की,बिल्सी एसडीएम प्रवर्धन शर्मा ने मामले की जानकारी दी,बिल्सी नगर के सुनील कोटेदार पर दर्ज की गई रिपोर्ट.
➡अयोध्या – श्रीराम जन्मभूमि स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक, ट्रस्ट पदाधिकारी,सुरक्षा से जुड़े अधिकारी रहे मौजूद, IG जोन,आईजी CRPF,IG इंटेलीजेंस भी मौजूद रहे, आगामी त्योहारों और चुनाव को लेकर मंथन हुआ, श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी, रामजन्म भूमि परिसर में होल्डिंग एरिया बनेगा, भगवान के दर्शन अवधि को बढ़ाने पर सहमति बनी.
➡कानपुर – दबंगों ने पेट्रोल पंप मालिक को जमकर पीटा, उधार में डीजल न देने पर पेट्रोल पंप मालिक को पीटा, तमंचे की बट से सिर में किया वार, लगे नौ टांके, मारपीट के दौरान पेट्रोल पंप मालिक हुआ घायल, पेट्रोल पंप कर्मचारियों के पहुंचने पर दबंग हुए फरार , पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा किया दर्ज, बिठूर क्षेत्र के मंधना में स्थित नायरा पेट्रोल पंप का मामला.
➡एटा- लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत पुलिस की कार्रवाई, अवैध तमंचा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 8 तमंचे 315 बोर, 2 तमंचे, 1 बंदूक बरामद की, शस्त्र बनाने के उपकरण भारी मात्रा में किए बरामद, अवैध शस्त्र फैक्ट्री से एक आरोपी भी गिरफ्तार, जैथरा के परौली के जंगलों में थी अवैध शस्त्र फैक्ट्री.
➡फिरोजाबाद- सपा के महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव का बयान,’पार्टी वरुण गांधी को चुनाव लड़ाने पर विचार करेगी’,वरुण गांधी से इस बारे में कोई बात नहीं हुई-रामगोपाल,वरुण गांधी के सहायक ने आज नामांकन पत्र खरीदा है,अब ये साफ है वरुण गांधी पीलीभीत से चुनाव लड़ेंगे, बीजेपी ने अबतक पीलीभीत से नहीं उतारा है प्रत्याशी.
➡एटा – एक बार फिर देखने को मिला रफ्तार का कहर, मैक्स पिकअप से बाइक को 1 किमी तक घसीटा, बाइक सवार तीन लोग हुए गंभीर रुप से घायल, पुलिस ने घायलों को कराया मेडिकल कॉलेज में भर्ती, लोगों ने पिकअप चालक और पिकअप को पकड़ा, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के कुसाड़ी के पास की घटना.
➡बाराबंकी – गौवंशीय के साथ महिलाओं, पुरुष चरवाहों को लोगों ने पकड़ा,गोकशी के शक में ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना ,मौके पर पहुंची पुलिस ने पशुओं को गौशाला में पहुंचाया , गैर प्रांत के चरवाहों से पुलिस कर रही है पूछताछ, जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलछत गांव का मामला.
➡मैनपुरी – मैनपुर में महिला इंस्पेक्टर की दबंगई , महिला इंस्पेक्टर ने पीड़िता को थाने में पीटा,फरियाद लेकर पीड़िता पहुंची थी थाने, पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर लगाई गुहार, पीड़िता से दबंग करते है मारपीट, पुलिस नहीं सुनती , पीड़िता ने न्याय न मिलने पर आत्महत्या की दी धमकी.
➡बांदा- युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस ने 4 हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार, बैंक की केसीसी के लोन के कमीशन को लेकर हत्या, युवक की गला घोंटकर व पत्थर से हमला कर हत्या, युवक की हत्या कर शव को जंगल में फेंका था, देहात कोतवाली क्षेत्र के जौरही के पास मिला था शव.
➡बहराइच – प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या, दहेज को लेकर ससुराल जाना महिला को करते थे प्रताड़ित, पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के तहत दर्ज की FIR,पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी, बौंडी थाना छेत्र के अल्लीपुर दरौना का मामला.
➡अलीगढ़- विद्युत कर्मी से अवर अभियंता ने की मारपीट,मारपीट के साथ ही जाति सूचक शब्दों से किया लज्जित,विद्युत उपकेंद्र पर तैनात हैं पीड़ित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी,थाना स्तर पर नहीं हुई सुनवाई, पीड़ित ने SSP से लगाई गुहार, क्वार्सी थाना क्षेत्र का मामला.
➡कानपुर- खाना बनाते समय किसान के घर लगी आग, खाना बनाते समय चिंगारी से छप्पर में लगी आग ,आग लगने से पास में खड़ी बाइक में भी लगी आग,फायर ब्रिगेड, पुलिस ने आग पर काबू पाया,घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के पतारा चौकी के बरनाव का मामला.
➡सहारनपुर – पुलिस ने 2 शातिर नशा तस्कर को किए गिरफ्तार, तस्करों के कब्जे से 15 ग्राम स्मैक किया बरामद, तस्करों को दाउदपुरा अडडे के पास से किया अरेस्ट
➡बहराइच – बहराइच में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत,मोतीपुर के सोहराना का रहने वाला है बुजुर्ग ,खेत से लौटते वक्त बाइक से हुआ था घायल,इलाज के दौरान घायल बुजुर्ग की हुई मौत,मोतीपुर थाना छेत्र के नैनीहा का मामला
➡सोनभद्र- बावली में डूबने से 4 वर्षीय बच्चे की मौत,खेलते खेलते बावली में अचानक गिरा बच्चा,ग्रामीणों ने बालक के शव को निकाला बाहर,बभनी थाना क्षेत्र के बहेराडोल गांव की घटना
➡एटा- 40 लाख कीमत के गांजे के साथ एक तस्कर अरेस्ट, पुलिस की सक्रियता से 36 किलो गांजा हुआ बरामद, गांजे की एटा सहित पूरे आगरा रीजन में होती है सप्लाई, अलीगंज कोतवाली क्षेत्र ग्राम पंचदा तिराहे के पास से पकड़ा.
➡शाहजहांपुर- राइस मिल में लगी भीषण आग , एक ट्रैक्टर समेत लाखों का अनाज जलकर खाक, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना, थाना बंडा के श्याम जी राइस मिल की घटना.
➡सोनभद्र- बेमौसम हुई बारिश के साथ आसमान से गिरे ओले, गेहूं, चना, मटर, सरसों की फसलों को हुआ नुकसान,किसानों के माने तो ओले पड़ने से फसल को नुकसान,ग्रामीण इलाकों में बारिश से बढ़ी ग्रामीणों की परेशानी,बभनी ब्लॉक के दर्जनों गांवों में गिरे बड़े बड़े ओले.
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट