*शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी ने 6 टिकट घोषित किए, मेरठ से भानु प्रताप सिंह एडवोकेट को टिकट, बिजनौर से यशवीर सिंह को टिकट मिला,नगीना से पूर्व जज मनोज कुमार को टिकट, अलीगढ़ से बिजेंद्र सिंह सपा प्रत्याशी,हाथरस से जसवीर वाल्मीकि सपा प्रत्याशी, लालगंज से दरोगा सरोज को सपा का टिकट, भदोही सीट सपा ने तृणमूल कांग्रेस को दी, सपा ने गठबंधन में एक सीट TMC को दी, भदोही से ललितेश पति त्रिपाठी को लड़ाएगी TMC.
➡बदायूं – काफिले के साथ पहुंचे बदायूं से सपा प्रत्याशी शिवपाल यादव ,जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत ,शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार पर बोला हमला , ‘बीजेपी ने नहीं किया किसानों की समस्या का समाधान’,सबका साथ सबका विकास का वायदा जुमला- शिवपाल ,बीजेपी सरकार ने दिया सिर्फ पूंजीपतियों का साथ- शिवपाल ,बीजेपी सरकार में युवाओं को नहीं मिली नौकरियां- शिवपाल ,हर परीक्षा का पेपर हुआ लीक -शिवपाल यादव ,बेईमानी करके चुनाव जीत रही भाजपा- शिवपाल यादव ,हमने तय किया है कि अब बेईमानी नहीं होने देंगे -शिवपाल , भाजपा को हराना और सपा को जिताना – शिवपाल यादव
➡वाराणसी- वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्री के पास मिला विदेशी सोना, मलाशय में यात्री छिपाकर लाया था सोना,पेस्ट फॉर्म में यात्री के मलाशय से निकला गया सोना ,757 ग्राम निकला गया यात्री के मलाशय से सोना , करीब 50 लाख रुपए का सोना बरामद होने से हड़कंप,शारजाह से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा था यात्री ,बिहार के दरभंगा का है यात्री अजय कुमार महतो ,हवाई खुफिया इकाई ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा , आरोपी यात्री पर आगे की कार्रवाई में जुटी टीम , लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का मामला.
➡आगरा – बैंक के उप प्रबंधक ने किसान से की अभद्रता, खेत का KCC लोन नहीं चुकाने पर जड़ा थप्पड़, किसान ने केनरा बैंक से लिया था खेत पर KCC ऋण, बैंक कर्मी का किसान को थप्पड़ मारते वीडियो वायरल, किसान ने बैंककर्मी के खिलाफ थाने में की शिकायत, आगरा के थाना डौकी क्षेत्र के नगला बेहड का मामला.
➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर,नजूल भूमि मामले में हाईकोर्ट में चुनौती ,योगी सरकार के अध्यादेश को हाईकोर्ट में चुनौती ,हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मामले में मांगा जवाब ,हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब,5 अप्रैल तक राज्य सरकार को दाखिल करना होगा जवाब ,याचिका में अध्यादेश को गैर कानूनी बताया गया है , हाईकोर्ट से अध्यादेश को रद्द करने की मांग की गई है
➡मुजफ्फरनगर – युवक ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या, उत्तराखंड निवासी अनुज ने की आत्महत्या,कंस्ट्रक्शन कंपनी में रोड रोलर करता था ऑपरेट ,लक्सर रोड पर चल रहा है हाईवे का निर्माण कार्य ,पुरकाजी पुलिस टीम घटनास्थल पर जांच में जुटी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , पुरकाजी थाने के सुवाहेडी के जंगल का मामला
➡फर्रुखाबाद – राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने चलाया अभियान,बाल श्रम उन्मूलन के लिए चलाया अभियान ,7 बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर परिजनों के सुपुर्द किया ,अलग-अलग प्रतिष्ठानों से बाल श्रमिकों का किया रेस्क्यू,संचालकों को मौके पर ही नोटिस देकर की विधिक कार्रवाई , फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡मैनपुरी- अभी प्रत्याशी घोषित न किए जाने पर बोली डिंपल यादव, एक-दो दिन में टिकट घोषित हो जाएगा- डिंपल यादव,ममता बनर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की , चोट को स्टंट बताई जाने पर बोली डिंपल यादव, ‘जो खुद स्टंट मारते हैं वो दूसरों को इसी निगाह से देखते हैं’
➡अमेठी- भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पंडा पहुंचे अमेठी , लोकसभा चुनाव को लेकर बैजयंत जय पांडा ने दिया बयान, ‘अमेठी से ऐतिहासिक जीत होगी बहन स्मृति ईरानी की’,‘भारत में प्रचंड बहुमत से BJP व NDA 400 सीट जीतेगी’, कई लाखों लोगों को आवास मिले हैं – बैजयंत जय पांडा,‘देश में कई ऐतिहासिक निर्णय हुए हैं जो पहले कभी नहीं हुए’ , ‘500 साल बाद प्रभु श्रीराम अपने घर में विराजमान हुए हैं’.
➡आगरा- बसपा ने आगरा लोकसभा से प्रत्याशी किया घोषित,पूजा अमरोही को बसपा ने बनाया प्रत्याशी ,पार्टी के मंडल कार्यालय पर की गई प्रत्याशी की घोषणा , बसपा के राष्ट्रीय महासचिव ने की प्रत्याशी की घोषणा, कार्यालय में बसपा के कई वरिष्ठ नेता भी रहे मौजूद
➡संभल- प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहुंचे शिवपाल यादव ,गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे शिवपाल यादव ,शिवपाल यादव का किया जा रहा भव्य स्वागत ,एक दर्जन क्षेत्रों में किया गया स्वागत समारोह ,शिवपाल यादव करेंगे यारा फर्टिलाइजर में रात्रि विश्राम, दो दिवसीय दौरे पर निकले हैं शिवपाल यादव .
➡जौनपुर – नेवढ़िया थाना क्षेत्र में हत्या का मामला, पुलिस 1 युवक को पूछताछ के लिए थाने लायी,पिता ने बेटे पर प्रताड़ना का लगाया आरोप ,सदमे में पिता की हार्ट अटैक से हुई मौत ,परिजनों ने थाने के बाहर शव रखकर किया हंगामा, थाना प्रभारी पर कार्रवाई की कर रहे मांग.
➡आगरा – आगरा नेशनल हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, घटना के बाद कार सवारों ने कूद कर बचाई अपनी जान,नेशनल हाईवे के पुल पर चलती कार बनी आग का गोला ,शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की जताई जा रही आशंका, सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी, न्यू आगरा भगवान टॉकीज नेशनल हाइवे 19 का मामला.
➡अम्बेडकरनगर- अज्ञात कारणों से गांव में लगी आग से हड़कंप ,छप्परनुमा 4 मकान आग में पूरी तरह जलकर खाक ,लोगों ने कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर पाया काबू ,राजस्व विभाग की टीम ने नुकसान किया आंकलन, टांडा तहसील क्षेत्र के काजीपुरा दरियापुर का मामला
➡रायबरेली- दबंग भूमाफियाओं के कहर से परेशान हुआ बुजुर्ग, कई प्रशासनिक अधिकारियों से लगा चुका गुहार, न्याय की आस में दर-दर भटकने को मजबूर, पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के दिए निर्देश, शहर कोतवाली क्षेत्र के गोरा बाजार की घटना.
➡देहरादून- सीएम धामी ने 27 अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र सौंपे, महिला सशक्तिकरण,बाल विकास,आबकारी विभाग के अभ्यर्थी, चयनित 27 अभ्यर्थियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र ,जीवन के निर्माण,सफलता में अनुशासन बहुत जरुरी-सीएम, मुख्यमंत्री धामी ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी
➡दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली राहत, कल CM केजरीवाल को कोर्ट में होना होगा पेश, राउज़ ऐवन्यू कोर्ट की सेशन कोर्ट से लगा झटका, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को झटका, सेशन कोर्ट से केजरीवाल को नहीं मिली अंतरिम राहत , ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार , सेशन कोर्ट में 30 मार्च को अगली सुनवाई होगी टाइम्स एंड स्पेस न्यूज ब्यूरो अशरफ़ जमाल रिपोर्ट