जीतू पटवारी का बड़ा बयान : लालच और डर से आदमी अपनी आस्था बदलता है..’ कांग्रेस नेताओं के दल-बदल पर दी सफाई
– March 15, 2024
भाजपा के बूथ विजय संकल्प अभियान पर पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 370 बेरोजगार ढूंढे, क्योंकि उनको रोजगार देना पड़ेगा। 370 कर्जदार किसान और आत्महत्या करने वाले लोगों को ढूंढे।
भोपाल । भाजपा के बूथ विजय संकल्प अभियान पर पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 370 बेरोजगार ढूंढे, क्योंकि उनको रोजगार देना पड़ेगा। 370 कर्जदार किसान और आत्महत्या करने वाले लोगों को ढूंढे। मध्य प्रदेश कांग्रेस में नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तंज कसा कि लालच और डर से आदमी अपनी आस्था बदलता है कांग्रेस नेताओं के दलबदल करने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि लालच और डर से आदमी अपनी आस्था बदलता है, जो लोग गए उनको धन्यवाद। पटवारी ने कांग्रेस का इतिहास याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को आजाद कराया। नेता अपनी आस्था बदल सकता है, लेकिन कार्यकर्ता नहीं। उन्होंने कहा कि हम लोग चुनाव हारे हैं, लेकिन निराश नहीं हैं। वहीं, पटवारी ने चुनाव में अनुशासनहीनता के लिए जिन लोगों को हमने पार्टी से बाहर निकाल दिया था। भाजपा में शामिल होने वालों में 80 प्रतिशत वही लोग हैं।
भाजपा 370 बेरोजगारों को ढूंढे
भाजपा के बूथ विजय संकल्प अभियान पर पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 370 बेरोजगार ढूंढे, क्योंकि उनको रोजगार देना पड़ेगा। 370 कर्जदार किसान और आत्महत्या करने वाले लोगों को ढूंढे। भाजपा अपने धर्म को निभाएं। उन्होंने कहा कि जब बोलते हैं तो कहते हैं कि रावण की भाषा बोल रहे हैं। पटवारी ने कहा लोकतंत्र में रावण की भाषा नहीं चलती। यहां तो जनता माई-बाप है। जनता इनके अहंकार को देखे। जनता इनकी भाषा को सुने। वहीं, ओपिनियन पोल को लेकर कहा कि मैं अपनी बात रख चुका हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 2014 में जो कहा वह कितना काम हुआ है। किसानों की आय डबल नहीं हुई। पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनी क्या? नहीं बनी। रोजगार नहीं मिला। आज 80 प्रतिशत घरों में नशा है।
स्मृति यादव की रिपोर्ट