अरुणोदय चौबे और शिवदयाल बागरी बीजेपी में शामिल,सीएम मोहन यादव ने सदस्यता दिलाई
– March 11, 2024
Congress Leaders Join BJP: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कई नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं आज मध्यप्रदेश में दो पूर्व कांग्रेस विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जॉइन कर ली।
बता दें, पन्ना के गुनौर से कांग्रेस विधायक रहे शिवदयाल बागरी और सागर जिले की खुरई सीट से विधायक रहे अरुणोदय चौबे सोमवार को भाजपा में शामिल हुए है उन्होंने सीएम डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, न्यू जॉइनिंग टोली के संयोजक नरोत्तम मिश्रा, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, नागर सिंह चौहान, सागर की लोकसभा प्रत्याशी लता वानखेड़े मौजूद के सामने सदस्यता ली
इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि अरुणोदय के साथ आज नया अरुणोदय हुआ है। सागर की हमारी प्रत्याशी लता वानखेड़े आपकी प्रचंड जीत होगी। वहीं, अलीराजपुर के कमरू भाई गौ शाला चलाते हैं, आप भी गौपाल और मैं भी गौपाल हूं। गौरतलब है कि अलीराजपुर के जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमरू भाई ने भी भाजपा की सदस्यता ली है।।
दीपक जोशी भी करेंगे घर वापसी:
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी भाजपा जॉइन करेंगे। दीपक जोशी ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस जॉइन कर ली थी। कांग्रेस ने उनको खातेगांव से चुनाव लड़ाया था। दीपक भाजपा के आशीष गोविंद शर्मा से हार गए थे।
वही दो दिन पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी समेत कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हुए थे। इस दौरान पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी उपस्थित रहे थे।
स्मृति यादव की रिपोर्ट