*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*6- मार्च – बुधवार*
: भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल को आलू देकर कहा- सोना बनाओ; CBI को शाहजहां की कस्टडी नहीं मिली; सोना पहली बार ₹64 हजार*
*1* ओडिशा में PM बोले- अबकी बार 400 पार, कहा- जिस गरीब के पास गारंटी देने के लिए कुछ नहीं था, उसकी गारंटी मोदी ने ले ली
*2* PM मोदी का पश्चिम बंगाल का दौरा आज, देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे, नदी के तल से भी 13 मीटर नीचे है टनल
*3* पीएम मोदी आज देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे; कोलकाता में पहली बार सुविधा
*4* पीएम मोदी की फिर बढ़ी लोकप्रियता, 75 प्रतिशत हुई अप्रूवल रेटिंग; 2023 की तुलना में 10 फीसदी हुआ इजाफा
*5* MP में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का चौथा दिन, उज्जैन में बोले राहुल-जो डरते हैं,नफरत उन्हीं के अंदर पैदा होती है; इंगोरिया में रात्रि विश्राम
*6* किसानों का दिल्ली मार्च आज, पटियाला में विशाल रैली; मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी
*7* तमिलनाडु से श्रीलंका जा रहा ₹108 करोड़ का हशीश जब्त; मंडपम तट पर DRI-तटरक्षक बल का संयुक्त अभियान
*8* देश में एक साथ चुनाव कराने की तैयारी, विधि आयोग अगले हफ्ते सौंप सकता है रिपोर्ट
*9* कांग्रेस बोली- I.N.D.I.A ब्लॉक के बीच सीट बंटवारा फाइनल, पश्चिम बंगाल पर फैसला नहीं हुआ; जम्मू-कश्मीर में PDP गठबंधन से अलग हुई
*10* कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस अभिजीत का इस्तीफा, BJP में शामिल होंगे; पेंडिंग केस पर इंटरव्यू, वकील की गिरफ्तारी का आदेश देकर सुर्खियों में रहे
*11* शाहजहां की कस्टडी लेने पहुंची CBI खाली हाथ लौटी, बंगाल पुलिस हेडक्वार्टर में 2 घंटे इंतजार किया; हाईकोर्ट ने सौंपने का आदेश दिया था
*12* गुजरात के कांग्रेस प्रमुख रहे मोढवाडिया भाजपा में शामिल, कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय का इस्तीफे के बाद ऐलान- BJP जॉइन करूंगा
*13* कांग्रेस के संकटमोचन कहने जाने वाले डीके शिवकुमार को बड़ी राहत, SC ने खारिज कर दिया मनी लॉन्ड्रिंग का केस
*14* लगभग डेढ़ घंटे ठप रहने के बाद चालू हुए फेसबुक और इंस्टाग्राम, दुनियाभर के यूजर्स रहे परेशान
*15* अशोक गहलोत की बहन विमला देवी का निधन, कुछ समय से चल रहीं थी बीमार
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट