*सुबह 9.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-यूपी बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आज , सुबह 11.30 बजे होगी कोर कमेटी की बैठक ,केंद्रीय नेतृत्व की बैठक में तय बिंदुओं पर चर्चा होगी ,13 MLC पदों के प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा होगी,विधान परिषद की सीटों पर 21 मार्च को चुनाव ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक में होंगे शामिल , भूपेंद्र चौधरी,संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह होंगे शामिल , केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी होंगे शामिल.
➡कानपुर देहात – अवैध खनन के खिलाफ विरोध का मामला,5 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा , हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मामला दर्ज,प्रधान की तहरीर पर खनन माफियाओं पर मामला दर्ज,मौके पर पहुंचे थे पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी,कैबिनेट मंत्री राकेश सचान पर लगाए थे गंभीर आरोप, रानियां थाना क्षेत्र के सिहुराभावन का मामला.
➡पीलीभीत-विवाहिता का फांसी के फंदे से लटका मिला शव, पावर प्लांट के कर्मचारी की पत्नी थी महिला,सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, बजाज शुगर मिल के पावर प्लांट परिसर का मामला , थाना बरखेड़ा इलाके का मामला
➡बस्ती- जिला पंचायत में अध्यक्ष की मौजूदगी में होगी बोर्ड की बैठक,बैठक को लेकर जिला पंचायत सदस्यों में विरोध-दिग्विजय सिंह,25 सदस्य कर सकते हैं बैठक का बहिष्कार- दिग्विजय सिंह, बैठक में कम से कम 22 सदस्यों की रहनी चाहिए उपस्थिति,क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों को लेकर अध्यक्ष से नाराज, शिलापट पर नाम अंकित न होने पर विरोध- जिला पंचायत सदस्य.
➡हापुड़- जहीर सलमानी की अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई नहीं, हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण का चहेता सलमानी, प्राधिकरण के अवर अभियंताओं की सलमानी से मिलीभगत,अवैध प्लॉटिंग कर जहीर सलमानी ने अवैध रोड बनाई, बछलोता,चितौली में जहीर सलमानी की अवैध प्लॉटिंग,पूर्व में ध्वस्तीकरण कार्रवाई,सेटिंग के बाद निर्माण शुरू, विकास प्राधिकरण ही जहीर सलमानी को बचाने में लगा,VC नितिन गौड़ को गुमराह करते हैं प्राधिकरण के अभियंता.
➡कानपुर- ट्रक चालक से कार सवार बदमाशों ने की लूट, पांच बदमाशों ने चालीस हजार रुपए की नगदी लूटी, पीएनसी की गाड़ी का सायरन सुनकर भाग बदमाश,दूसरी गाड़ी की चाभी से ट्रक स्टार्ट कर हटाया गया,पीड़ित चालक ने सजेती थाने में दी तहरीर, जांच शुरू, सजेती थाना क्षेत्र में स्थित बांध रोड के पास की घटना.
➡गोरखपुर- SO कैम्पियरगंज ने जालसाज को किया गिरफ्तार, अभियुक्त अनुभव तिवारी को किया गिरफ्तार, डॉक्टर को शादी का झांसा देकर 19 लाख हड़पे थे, खुद के अपहरण की फर्जी कहानी रची थी,खुदकुशी की चेतावनी देकर रुपये मंगा लिए,कानपुर निवासी है अभियुक्त अनुभव तिवारी , पूर्व में मुंबई से 50 लाख की जालसाजी कर चुका है.
➡प्रतापगढ़- सराफा व्यवसायी से साढ़े 3 लाख रुपये की लूट, विरोध करने पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की बट से पीटा, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, फतनपुर थाना के सुवंसा बाजार का मामला
➡पीलीभीत- गन्ना भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को दूसरे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर,ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे युवक की मौके पर दर्दनाक मौत,हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना न्यूरिया इलाके के बनकटी मार्ग का मामला
➡उन्नाव- खेत में पड़ा मिला युवक का शव, शव के पास से बाइक हुई बरामद,ग्रामीण जता रहे युवक की हत्या की आशंका, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,सफीपुर के मवई लाल गांव के पास का मामला
➡मिर्ज़ापुर- फांसी से लटकता मिला विवाहिता का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,देहात कोतवाली के सेमरा बयसुखिया गांव की घटना
➡बाराबंकी – शारदा नहर में फंसी अज्ञात महिला की हुई शिनाख्त, महमूदाबाद क्षेत्र के सोसा गांव निवासी थी महिला, महिला बीती रात से घर से थी गायब,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बड्डूपुर के कतुरी कलां गांव के पास का मामला
➡पीलीभीत-3 रोडवेज बसों से 750 लीटर डीजल हुआ चोरी,4 चोर बस का डीजल चोरी कर हुए फरार, लगातार रोडवेज बसों से हो रहा डीजल चोरी , बीसलपुर कोतवाली इलाके के गोवल गांव का मामला
➡देहरादून- मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को 6 माह का सेवा विस्तार,30 सितंबर तक मुख्य सचिव बनी रहेंगी राधा रतूड़ी,राधा रतूड़ी के सेवा विस्तार का आदेश जारी हुआ.
देहरादून- भाजपा जल्द कर सकती है प्रत्याशियों का एलान,भाजपा ने 3 सीटों पर करीब-करीब नाम किए तय , उत्तराखंड की 2 लोकसभा सीटों पर अभी मंथन जारी,2 दिन के अंदर प्रत्याशियों के नाम जारी किए जाएंगे
➡दिल्ली- मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया,दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में हल्की बारिश,आसमान में छाए काले बादल, तापमान में गिरावट, आज तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट