बीजेपी ने जारी की 195 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, पीएम मोदी समेत 34 मंत्रियों के नाम शामिल।
– March 02, 2024
Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में कई ऐसे नेताओं का नाम शामिल है, जिन्हें टिकट मिलने की उम्मीदव बेहद कम थी. वहीं, कई नेताओं का पत्ता कट गया है, जो लंबे समय से चुनाव लड़ते आए हैं या देश की राजनीति में बड़ा नाम हैं और उनको टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा था. यहां हम ऐसे ही नेताओं के बारे में बता रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. इस दौरान 16 राज्यों और दो केंद्र शासित राज्यों की 195 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया. पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. इस लिस्ट में लोकसभा अध्यक्ष और दो पूर्व मुख्यमंत्रियों का नाम भी शामिल हैं.
दिल्ली से बीजेपी ने पांच प्रत्याशियों का ऐलान किया है। लिस्ट में चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, नॉर्थ ईस्ट से मनोज तिवारी, नई दिल्ली से बासुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सेहरावत, दक्षिण दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी को मौका दिया गया है।
बीजेपी की तरफ से जारी की गई इस पहली सूची में 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित राज्यों के 195 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसमें वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गांधी नगर से अमित शाह, लखनऊ से राजनाथ सिंह, नागपुर से नितिन गडकरी चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही इस सूची में 34 केंद्रीय मंत्रियों का भी नाम शामिल है। इसके साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और दो पूर्व मुख्यमंत्रियों का नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। वहीं पहली सूची में 28 महिला उम्मीदवारों को नाम है। इसके साथ ही 50 से कम उम्र के 47 उम्मीदवारों का नाम ऐलान किया है।
मप्र की लिस्ट
सह संपादक
स्मृति यादव की रिपोर्ट