मासूम को ऊपर उठाए देख जम्मू में PM मोदी ने बीच में रोका भाषण, बोले छोटी गुड़िया को परेशान मत करो
– February 21, 2024
PM Narendra Modi Jammu Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू में एक रैली को संबोधित करते हुए अचानक रुक गए. वह कह रहे थे कि सरकार गरीब, किसान, युवा शक्ति और नारी शक्ति पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही है. इसी बीच, उनकी नजर सामने भीड़ में एक पीले कपड़े पहने मासूम पर पड़ी जिसे उसके अभिभावक ऊपर उठाए हुए थे. पीएम दो सेकेंड उस बच्ची को देखते रहे फिर बोले, ‘उस बच्ची को परेशान मत करो भाई.’
पीएम ने कहा कि बहुत छोटी गुड़िया है. हाथ के इशारे से मोदी ने कहा कि अगर वह यहां होती (मंच के पास) तो मैं उसे बहुत आशीर्वाद देता लेकिन इस ठंड में उस बच्ची को परेशान मत कीजिए जी. पीएम कुछ सेकेंड मुस्कुराते रहे. इसके बाद लोग नारे लगाने लगे.
आर्टिकल 370 का ‘बीजेपी को 370’ कनेक्शन!
आगे पीएम ने आर्टिकल 370 पर आ रही फिल्म की भी चर्चा कर दी. उन्होंने मंच से कहा कि मैंने सुना है कि शायद इसी हफ्ते 370 पर कोई फिल्म आने वाली है. मुझे पता नहीं है कि फिल्म कैसी है. अच्छा है, लोगों को सही जानकारी मिलने में काम आएगी. आज मैंने हिम्मत के साथ देशवासियों से कहा है कि अगले चुनाव में भाजपा को 370 दीजिए और एनडीए को 400 पार करा दीजिए. पीएम ने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर एक संतुलित विकास की ओर बढ़ रहा है.
एमपी में भी दिखा ऐसा सीन
जम्मू जैसा नजारा इसी महीने एमपी के झबुआ में भी देखने को मिला था. एक बच्चा लगातार पीएम को हाथ हिला रहा था. रैली के बीच मोदी ने बच्चे से कहा, ‘बेटा, मुझे तुम्हारा प्यार मिल गया. अब हाथ नीचे कर लो, नहीं तो तुम्हारा हाथ दर्द करेगा.’
पीएम मोदी की स्टेडियम में रैली शानदार थी। लोग इतने आ गए थे कि स्टेडियम पूरी तरह से भर गया। लोगों ने अलग-अलग जगहों पर लगी एलईडी में पीएम के भाषण को सुना। दरअसल पीएम ने इसी ग्राउंड से दिसंबर 2013 में जनता को संबोधित किया था। उसके बाद अब वर्ष 2024 में एक बाद फिर से इसी ग्राउंड से जनता को संबोधित किया गया है। इस दौरान पीएम ने सरकारी योजनाओं का लाभ पाने वालों से भी बात की। जोकि रैली के दौरान आर्कषण का केंन्द्र रही। इस दौरान पीएम के अलावा प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी स्टेज पर खूब ठहाके लगाए।
सह संपादक
स्मृति यादव की रिपोर्ट