नशे के विरुद्ध निरंतर कार्य हो रहा है
करनाल। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन साहब के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। नशे के विरुद्ध जागरूकता के माध्यम से भी नशा मुक्त हरियाणा के प्रयास निरंतर जारी है। जागरूकता कार्यक्रम के लिए ब्यूरो द्वारा जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा नियुक्त हैं जो प्राय: साइकिल की सवारी का प्रयोग करते हुए हरियाणा के विभिन्न शहरों में लोगों को नशा मुक्त अभियान से जोड़कर नशे से दूर रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं। आज वे सड़क मार्ग द्वारा कुरुक्षेत्र से लाडवा और इंद्री साइकिल चलाकर पहुंचे हुए थे। विभिन्न स्थानों पर नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को नशा मुक्त हरियाणा अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि हरियाणा पुलिस और ब्यूरो नशे के समाप्त करने के लिए प्रयासरत है जिसके अंतर्गत वर्ष 2023 में 3823 अभियोग अंकित कर 5460 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है। इतना ही नहीं 86 नशा तस्करों की सम्पतियाँ जब्त कर उनकी कमर तोड़ी गई है और वे अपराधी अब कारागार में है। अपराधियों के विरुद्ध यह कार्य निरतंर चल रहा है तो दूसरी और जागरूकता के माध्यम से भी लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है कि नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा। आगे डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत आने वाले मामलों के साथ साथ युवाओं को हुक्के, इ हुक्के और इ सिगरेट के प्रति बढ़ रहे रुझान को रोकने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 गुप्त सूचनाएं दी जा सकती हैं।
संवाददाता
राजेंद्र करनाल की रिपोर्ट