पूर्व सीएम शिवराज ने सीएम मोहन यादव संग रोपा पौधा : शिवराज के पौधारोपण संकल्प के तीन वर्ष पूरे
– February 20, 2024
भोपाल । मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रतिदिन पौधारोपण के संकल्प को तीन वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस उपलक्ष्य में मंगलवार को यहां रवीन्द्र भवन में पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसमें मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्यमंत्री कृष्णा गौर, पर्यावरणविद अनिल प्रकाश जोशी सहित देशभर के जाने-माने पर्यावरणविद और सामाजिक कार्यकर्ता भी पहुंचे। स्मार्ट सिटी पार्क में पूर्व शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर इन गणमान्य हस्तियों के साथ पौधारोपण किया। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने स्मार्ट सिटी उद्यान में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ताबेबुइया ( गुलाबी तुरही) का पौधा रोपा, ट्री वाक की और पर्यावरणविद डा अनिल प्रकाश जोशी का सम्मान किया।
गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान ने 19 फरवरी 2021 को नर्मदा जयंती के दिन अमरकंटक में प्रतिदिन पौधारोपण का संकल्प लिया था। उन्होंने इसे जीवन का मिशन बनाकर प्रतिदिन पौधारोपण के संकल्प को जारी रखा। इसी कड़ी में पौधारोपण को जन-जन का अभियान बनाने के लिए पर्यावरण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। शिवराज ने 1095 दिनों में तीन हजार 238 पौधे रोपे। उनके साथ अब तक दो हजार से अधिक लोग पौधारोपण कर चुके हैं।
195 दिनों में 3238 पौधे लगाए हैं
19 फरवरी 2021 को नर्मदा जयंती के अवसर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमरकंटक में गुल बकावली और साल का पौधा लगाकर प्रतिदिन पौधरोपण का प्रण लिया था, तब से अब तक हर दिन तीन पौधे के हिसाब से 1195 दिनों में 3238 पौधे लगाए हैं, उनके साथ अब तक 2000 से अधिक लोग पौधरोपण कर चुके हैं। 5 जून, 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजाभोज एयरपोर्ट स्थित रामवन में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ 311 पौधे लगाए थे। 10 अगस्त, 2023 को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत 75 पौधे लगाए। 14 अगस्त 2023 को लाडली बहनों के साथ 100 पौधे रौपे। इसके साथ ही अंकुर अभियान जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से लाखों की संख्या में पूरे प्रदेश में पौधरोपण किया।
सह संपादक
स्मृति यादव की रिपोर्ट