*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*20- फरवरी – मंगलवार*
: किसानों को सिर्फ 5 फसलों पर MSP नामंजूर; कमलनाथ बोले- भाजपा में नहीं जा रहा; 1 साल में शेयर बाजार में निवेशकों की चांदी*
*1* 23 फसलों पर तय हो MSP; किसानों ने ठुकराया सरकार का प्रस्ताव, 21 फरवरी को करेंगे दिल्ली कूच
*2* अनुबंध की शर्त पर MSP का प्रस्ताव खारिज, 21 को दिल्ली कूच, बोले- करार नहीं, कानूनी गारंटी दे
*3* खुद पर भरोसा है तो अमेठी से लड़ लो चुनाव, गढ़ से बेदखल राहुल गांधी को स्मृति इरानी का चैलेंज
*4* राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिलहाल उत्तर प्रदेश में है. लेकिन आज कुछ घंटों के लिए इस यात्रा पर विराम लगने जा रहा है. इसकी वजह है कि राहुल गांधी को 2018 के एक मामले में सुल्तानपुर की स्थानीय कोर्ट में पेश होना है.
*5* अमेठी और रायबरेली का विकास नहीं चाह रही केंद्र सरकार, भाजपा पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे
*6* राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं को असम पुलिस का समन, 23 फरवरी पेशी; सार्वजनिक संपत्ति नष्ट करने के आरोप
*7* भाजपा में जाने पर अब नाथ परिवार का इनकार, क्या विजयवर्गीय ने रोकी कमलनाथ की राह?
*8* कहा ये भी जा रहा है कि कमलनाथ के इस समय भाजपा में आने से भाजपा को कोई बड़ा फायदा होता नहीं दिख रहा, वहीं पार्टी के ही कई नेता कमलनाथ को लेकर साफ कह चुके हैं कि उनके लिए भाजपा के दरवाजे बंद हैं
*9* सपा ने अब कांग्रेस को दिया 17 सीटों का ऑफर, मान लिया तो राहुल संग यात्रा में होंगे अखिलेश यादव
*10* SC बोला-अगले आदेश तक शरद गुट नया नाम इस्तेमाल करे, चुनाव आयोग को निर्देश- नया चिन्ह दें; अजित गुट से भी जवाब मांगा
*11* राष्ट्रपति शासन से कम कुछ नहीं, संदेशखाली गई महिला आयोग की टीम; मांगा ममता का इस्तीफा
*12* राजस्थान में तैयार हुआ ओम आकार का दुनिया का पहला मंदिर, सीएम भजनलाल शर्मा ने फीता काटकर किया उद्घाटन
*13* ED के छठे समन पर भी पेश नहीं हुए केजरीवाल, AAP बोली- समन अवैध, जांच एजेंसी कोर्ट के फैसले का इंतजार करे
*14* शेयर बाजार 1 साल में 126 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई निवेशकों की संपत्ति, 266 से 392 लाख करोड़ हो गया मार्केट कैप
*15* पंजाब समेत उत्तर भारत में आज आंधी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट, कुछ जगहों पर ओले भी पड़ेंगे
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट