सतना में आदिवासी को दबंगों ने बंधक बनाकर पीटा,,जिला अस्पताल में भर्ती
– February 16, 2024
सतनाः मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार थमने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला सतना शहर से सामने आया है। जहां एक आदिवासी की जमकर पिटाई कर दी गई। पिटाई का आरोप यहां के दबंगो पर लगा है। बताया जा रहा है कि दबंगो ने आदिवासी की जमीन किराए पर ली थी लेकिन पीड़ित अपना पट्टा लेने गया तो उसकी जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है जबकि पीड़ित इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती है।
पीड़ित युवक का नाम संतोष कोल के युवक की उसके मां के नाम पर जमीन का पट्टा था। पट्टे की जमीन को दबंगो ने दुकान खोलने के नाम पर मांग लिया था लेकिन जब संतोष अपनी जमीन का पट्टा लेने गया था तो आरोप है कि उसके ऊपर डंडे और रॉड से उसकी पिटाई कर दी गई। फिलहाल इस मामले को लेकर आदिवासी संगठनों में काफी नरागजी है लोग आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है।
मप्र मैं लगातार बढ़ रहे मामले
मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर हमले का यह पहला मामला नहीं है। बैतूल जिले में भी कुछ दिनों पर पैसे को लेकर हुए विवाद में मानवता को शर्मसार करते हुए एक युवक को नंगा कर पेड़ से लटकाकर पीटा गया था। हालांकि इस मामले में भी पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक आरोपी को पकड़ा था। साथ ही कार्रवाई करते हुए दो अन्य आरोपियों को अरेस्ट करने के साथ ही आरोपियों के घरों में बुलडोजर चलवा कर उन्हे ढहा दिया गया था। अब ऐसा ही केस सतना से सामने आया है।
पुलिस का ढुल मुल रवैया
पुलिस के नकारात्मक रवैए के चलते परिजन गंभीर घायल संतोष आदिवासी को जिला अस्पताल लाकर भर्ती करा दिया है। मामला मीडिया और सोशल मीडिया में वायरल होने पर अपनी साख बचाते हुए पुलिस दबंगो के खिलाफ मामला कायम कर जांच करने की बात कह रही है। गंभीर घायल आदिवासी जिला अस्प्ताल के बिस्तर पर गरीबी का दंश झेलने की बात कह रहा है।
एससी/एसटी एक्ट में पुलिस ने दर्ज किया केस
थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि घूरडांग से आज एक फरियादी संतोष कोल थाने आया था. उसने बताया कि वह अपनी दुकान का पट्टा मांगने गया था. इस पर विवाद हुआ, तो ज्ञानेंद्र नवल और रत्नेश ने संतोष कोल के साथ मार-पीट की है. इससे उसके पैर पर काफी चोट लगी थी. आरोपियों के खिलाफ मार-पीट और एससी/एसटी एक्ट का अपराध कायम किया गया है. मामले की जांच की जा रही है।
सह संपादक
स्मृति यादव की रिपोर्ट