हरियाणा कमेटी ने गुरुद्वारा श्री पंजोखरा साहिब के मैनेजर को किया संस्पेंड
मामले के लिए जांच गठित की गई कमेटी, पांच दिन में देगी रिपोर्ट
मामले की तह तक पहुंचने के लिए करवाई जाएगी गंभीरता से जांच : भूपिंदर सिंह असंध
हरियाणा कमेटी किसानों तक पहुंचाएगी लंगर
करनाल 16 फ़रवरी
आपत्ति जनक सामग्री मिलने के मामले में कड़ा कदम उठाते हुए हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब श्री पंजोखरा साहिब पातशाही आठवीं अंबाला के मैनेजर को संस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच के लिए संस्था द्वारा जांच कमेटी गठित की गई, जो पांच दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। इसके साथ ही आंदोलन के दौरान मांग आने पर किसानों को हरियाणा कमेटी लंगर सेवा भी मुहैया करवाएगी।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने आज डेरा कार सेवा करनाल में बताया कि ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री पंजोखरा साहिब पातशाही आठवीं अंबाला के सराएं में सुरक्षा बल को दिए गए रिहायशी कमरों से आपित्त जनक सामग्री मिलना बड़ा ही निंदनीय एवं दुखदायी है। घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल के जवानों को गुरु घर की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए था, मगर दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हुआ। सुरक्षा बल के जवानों को गुरु घर की मर्यादा के बारे में अवगत करवाना संबंधत मैनेजर एवं कमेटी के कर्मचारियों का भी कर्तव्य है, लेकिन प्रबंधक द्वारा इस बाबत लापरवाही बरती गई। इसलिए गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब के मैनेजर को संस्पेंड कर दिया गया है, जबकि सराएं में ड्यूटी करने वाले दोनों कर्मचारियों की तबदीली कर दी गई है। इसके साथ ही मामले की गहराई से जांच भी करवाई जाएगी और जो भी इस जांच में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख़्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जांच के लिए कार्यकारिणी समिति बीबी रविंदर कौर अजराना, जत्थेदार जसगीर सिंह मांगेआना व गुरबखश सिंह की एक कमेटी गठित की गई है, जिसमें कोडिनेटर चीफ सैकेटरी जसविंदर सिंह दीनपुर को बनाया गया है। यह जांच कमेटी पांच दिन में पड़ताल करके रिपोर्ट देगी, जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी किसान हितैषी है और संस्था द्वारा किसानों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा और लंगर सेवा भी मुहैया करवाई जाएगी। इसके साथ ही गुरुद्वारा साहिबान में भी किसानों के लिए प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा साहिबान की सराएं संगत के रिहायश के लिए है और भविष्य में ऐसी कोई भी घटना न हो, इस पर गंभीरतापूर्वक ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कर्मचारियों को भी हिदायत दी कि भविष्य में यदि गुरु घर की मर्यादा का उल्लंघन हुआ, तो फिर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इस संबंध में किसी भी प्रकार की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि गुरु घर की मर्यादा की उल्लंघना और सिखों की भावनाओं से खिलवाड़ का किसी के पास कोई अधिकार नहीं है और संस्था ऐसी किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी।
राजेंदर करनाल की रिपोर्ट