पार्को में लगाया जायेगा हार्वेस्टिंग सिस्टम, बचाया जायेगा बरसात का करोडो लीटर पानी।
कानपुर नगर, जल्द ही कानपुर की पार्को में बरसात के पानी को एकत्र करने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाये जायेगे। इसके लिए नगर की 10 पार्को को भी चिन्हित कर लिया गया है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंस से कराया जायेगा।
पनकी तापीय विस्तार परियोजना के निर्माण में बरसाती पानी बचाने की कवायद शुरू कर दी गयी है और इसके लिए शहर की दस पार्को में स्थान भी चिन्हित कर लिया गया है जहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कराया जायेगा। यह निर्माण कारनोरेट सोशल रिस्पाॅसिबिलिटी द्वारा कराया जायेगा। शहर की दस पार्को के पहले इस सिस्टम को लगाये जाने की तैयारी की जा रही है, जिसमें दो पार्क विजय नगर, एजीएम इंदिरा नगर, तुलसी बिहार उधान पार्क साकेत नगर, केडीए ग्निेचर ग्रीन्स सिटी विकास नगर, बाला जी पार्क वाई ब्लाक किदवई नगर, अंबेडकरपुरम कल्याणपुर पार्क, हनुमान पार्क कौशलपुरी, माधव वाटिका केशवपुरम कल्याणपुर, आनंदधाम मंदिर पार्क आनंदपूरी। इन पार्को में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लगने के बाद बरसात के दौरान व्यर्थ जाने वाले करोडों लीटर पानी को सहेजा जा सकेगा।
हरिओम की रिपोर्ट