कांग्रेस मैं भगदड़,नर्मदापुरम जिला पंचायत अध्यक्ष राधा सुधीर पटेल भाजपा में हुई शामिल,सीधी, गंजबासौदा नर्मदापुरम सहित अन्य ज़िलों के दर्जनों कांग्रेस नेताओं ने भी भाजपा का दामन थामा
– February 15, 2024
मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी मैं भगदड़ जारी. विधानसभा चुनाव 2023 में करारी हार के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता का मनोबल टूट गया है। एक के बाद एक कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ कार्यकर्ता भी भाजपा का दामन थाम रहे हैं।नर्मदापुरम जिला पंचायत अध्यक्ष राधा सुधीर पटेल बीजेपी में शामिल हो गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सभी को भाजपा की सदस्यता दिलाई। कांग्रेस नेता सुधीर पटेल, मनीष गौर, अभिषेक गौर, शुभम गौर ने भी बीजेपी ज्वाइन कर लिया है।
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। बुधवार को भी कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल हो गए थे। गंजबासौदा की जनपद अध्यक्ष नीतू देवेंद्र रघुवंशी ने सदस्यों के साथ बीजेपी ज्वाइन किया था। वहीं सीधी के कई कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हुए थे। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सदस्यता दिलवाई थी।
MP में कांग्रेस को लगातार लग रहे एक के बाद एक झटका
मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को लगातार एक के बाद एक झटका लग रहे हैं। इससे पहले गंजबासौदा की जनपद अध्यक्ष नीतू देवेंद्र रघुवंशी सदस्यों के साथ बीजेपी में शामिल हो गई । वहीं सीधी के कई कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हुए। सीधी जिले से कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री, जिला महामंत्री एवं को-ऑपरेटिव सेल के प्रदेश महामंत्री ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी ।
पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और भाजपा के मध्य प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभी कांग्रेस नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलवाई है। आपको बता दें की सीधी जिले के भी कई कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं। मध्य प्रदेश में भाजपा का ज्वाइनिंग अभियान लगातार जारी है। रोहित मिश्रा जिला महामंत्री, रंजना मिश्रा प्रदेश महामंत्री महिला, सुरेश पांडे किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव सहित अन्य कांग्रेस नेता भाजपा में बुधवार को शामिल हो गए हैं।
स्मृति यादव की रिपोर्ट