कहा कि कब छुट्टी से वापिस आ रहे हो? छुट्टी से वापस आकर मेरे ऑफिस में जानकारी भेजना. ये सब रुकना चाहिए.
इस मामले में डीएफओ अक्षय राठौर ने वनभूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश देने की बात कही है.
गुना जिले के बमोरी में पिछले पांच सालों में हजारों बीघा वनभूमि पर अतिक्रमण किया गया है. वनभूमि पर लगे बेशकीमती पेड़ों को काटकर खेती की जा रही है.
वनभूमि पर अतिक्रमण को रोकने के लिए जब ग्रामीण आवाज़ उठाते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाती है. कइयों बार आदिवासियों और ग्रामीणों के बीच खूनी संघर्ष भी देखने को मिला है. सिंधिया का ये अंदाज कुछ दिनों पहले भी देखने को मिला था जब भरे मंच से कलेक्टर और एसपी की फटकार लगाई थी।
सह संपादक
स्मृति यादव की रिपोर्ट