इंडियन रेड क्रॉस सोसाइी कानपुर शाख एक्सीडेंट में घायल तीन बच्चों को देगी 25 हजार रूपए।
प्रत्येक दवा दुकानों एवं नर्सिंग होम को रेड क्रॉस मिति का बनाया जायेगा अजीवन मेंबर।
कानपुर नगर, इंडियन रेड क्रॉस सोसयटी कानपुर शाख द्वारा एक बैठक जिलाधिकारी अध्यक्ष कैंप कार्यालय में सम्पन्न हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि अरोल गांव में हुए एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल तीन बच्चों के इलाज के लिए रेड क्रॉस सोसायटी कानपुर प्रति बच्चों के परिवार को 25 हजार रूपये सहायता के रूप में प्रदान करेगी।
सचिव आर के सफ्फड द्वारा बताया गया कि प्रत्येक दवा की दुकानों एवं नर्सिंग होम को रेड क्रॉस समिति का अजीवन मेंबर बनाया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी को समिति का बैच लगाकर सम्मानित किया गयातथा आरके सफ्फड ने रेड क्रॉस सोसइटी क कार्यो पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डा0 उमेश पालीवाल, डा0 पूजा अवस्थी, डा0 अंगद सिह, डा0 रस्तोगी एसीएमओ, प्रवीण पांडे, सीमा अग्रवाल, डा0 गिरीश लखन शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
हरिओम की रिपोर्ट