*उन्नाव शाम ढलते ही चालू हुआ अवैध खनन*
*यमराज बनकर दौड़ रहे अवैध मिट्टी के डम्फर जिम्मेदार बने मौन*
*मौत को दावत दे रहे बिना नंबर प्लेट के डम्फर प्रशासन और ARTO बने हुए है मौन*
*सूत्रों की माने तो गलगलहा से अवैध मिट्टी खोदकर मरहला चौराहा होते हुए आजाद मार्ग की तरफ डंप की जा रही है मिट्टी*
*जिला मजिस्ट्रेट द्वारा गठित टास्क फोर्स टीम का हिस्सा होने के बाद भी चौकी पुलिस आखिर क्यों बनी हुई है मूक दर्शक*
*सूत्रों*
**की माने तो मगरवारा चौकी इंचार्ज की मिली भगत से काम चल रहा है*
👉🏻 *अवैध खनन करता विक्रम सिंह चंदेल*
*टाइम्स एंड स्पेस न्यूज ब्यूरो
अशरफ़ जमाल रिपोर्ट