अधिवक्ता के साथ जबरन लिपट कर दबंग महिला रेशमा फ़साने के दे रही है खुलेआम धमकी, वीडिओ में माजरा साफ है*
उत्तर प्रदेश के उन्नाव से है जहाँ सारा मामला उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुसैन नगर के पास मौजा इलाके का है जहाँ सरकारी भूमि 2904 पर कब्जे करने के साथ पीड़ित प्रमोद कुमार जिसका भूमि नंबर 2854 रकबा 0.0250 हे0 है उस पर भी दबंग भूमाफिया महिला रेशमा जबरन कब्ज़ा कर रही थी जिसकी जानकारी मिलते ही पीड़ित प्रमोद कुमार के अधिवक्ता सतीश यादव मौके पर जा पहुंचे। जिस पर अधिवक्ता सतीश यादव ने अपने मोवक्कील प्रमोद कुमार की ज़मीन पर भूमाफिया रेशमा द्वारा अवैध कब्जे करने पर विरोध किया। वही अवैध कब्जे कर रही भूमाफिया रेशमा आग बबूला हो कर अधिवक्ता को गन्दी गन्दी गालियां देने लगी और अधिवक्ता संग जबरन लिपट कर झूठे मुकदमे में फ़साने की बात कही जिसकी बानगी वीडिओ में साफ तौर पर दिख रही है।
पीड़ित
सतीश यादव अधिवक्ता,
संवादाता
शुभम शुक्ला की रिपोर्ट