*उन्नाव लापता महिला का शव नहर में मिला, 15 दिन पहले पति ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
।*
खबर उन्नाव से है जहां फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम शारदा नहर में एक महिला का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बता दे कि मृतका की पहचान डकौली गांव निवासी 32 वर्षीय अंजना पत्नी रामबाबू के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, अंजना पिछले करीब 15 दिनों से लापता थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 30 सितंबर को उसके पति रामबाबू ने फतेहपुर चौरासी थाने में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से पुलिस और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। स्थानीय ग्रामीणों ने सोमवार देर शाम नहर में एक शव तैरता हुआ देखा, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नहर से बाहर निकलवाया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से शव की पहचान अंजना के रूप में हुई। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मौत के कारणों का स्पष्ट पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। मृतका की भाभी नीतू ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अंजना की हत्या उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने की है, जिसमें पति रामबाबू भी शामिल है। नीतू का आरोप है कि अंजना के साथ आए दिन मारपीट की जाती थी और उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। उन्होंने पुलिस से हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बाइट – नीतू मृतका की भाभी
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




