कानपुर ब्रेकिंग
मडेपुर ग्राम प्रधान पर ठगी का आरोप शिकायत

भीतरगांव निवासी महिला ने मडेपुर प्रधान झांसा देकर रुपए ठगने का आरोप लगाया है मामले में पुलिस से शिकायत की गई भीतरगांव निवासी अल्का मिश्रा ने बताया की मडेपुर प्रधान विवेक अवस्थी ने उन्होंने बताया था शयरी आवास फ्री हो रहे हैं यह भी बताया था की मुख्यमंत्री स्वयं एक लाख रुपए और आवास कि ताला चाबी देंगे आरोप है कि है प्रधान ने उससे रुपए लगाने की बात कहीं और झांसे में आकर उन्होंने ब्याज में पैसे उठाकर और रिश्तेदारों से उधार लेकर अपने बेटे के खाते से कई बार में ग्राम प्रधान के खाते में 75000 रुपए ऑनलाइन भिजवाए लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद उन्होंने तो आवास मिला नहीं ना रुपए वापस मिले आरोपी है कि प्रधान ने फोन उठना भी बंद कर दिया जनसुनवा पोर्टल वी थाने में शिकायत की प्रधान विवेक अवस्थी बताया आवास दिलाने की बात कही बिरहा चौकी चक्कर काटते काटते थक गई हमारी शिकायत कहीं पर दर्ज नहीं हुई साढ़ थाना प्रभारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया जांच की जा रही है
संवाददाता अजय कुमार




