पनकी:
*पार्षद से लेकर सांसद तक बीजेपी का..लेकिन फिर भी मौत के खौफ में जी रहे रहागीर*
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
रतनपुर से पनकी मंदिर जाने वाली रोड पर बीते कई दिनों से जर्जर हालत में नीचे झुका हुआ खंभा राहगीर लोगों से कह रहा है कि “आओ मैं तुम्हें मारना चाहता हूं,,हर रोज यहां से हजारों की संख्या में लोग निकलते हैं, लेकिन इस मौत रूपी खंभे के पास से गुजरते ही राहगीरों की सांसें थम जाती हैं… क्योंकि यह खंभा कभी भी किसी की भी जान ले सकता है,तमाम लोगों ने इस जानलेवा खंभे की शिकायत नीचे से लेकर के ऊपर तक की है लेकिन लोगों को समस्या के समाधान के नाम पर केवल उदासीनता ही मिली है,कई हफ्ते बीत जाने के बाद भी यह जानलेवा बिजली खंभा लोगों को डरा रहा है!




