कानपुर ब्रेकिंग
नौबस्ता थाना क्षेत्र विराट नगर चौकी अंतर्गत तेज रफ्तार ट्रक नें वाइक सवार को मारी टक्कर, राहगीरों का लगा भारी जमावड़ा!
टक्कर मार के ट्रक चालक ट्रक सहित हुआ फरार वाइक सवार व्यक्ति के आई गंभीर चोटे!
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची PRV पुलिस नें वाइक सवार को ई रिक्शा में लादकर पहुँचाया अस्पताल, लेकिन घटना के काफी समय बीतने के बाद भी मौके पर नहीं पहुँची क्षेत्रीय पुलिस!
PRV पुलिस मानवता की वजह से समय रहते घायल युवक पहुंच गया अस्पताल नहीं तो हो सकती थी कोई अनहोनी!
विराट नगर चौकी क्षेत्र यशोदा नगर से किदवई नगर सिंह फिलिंग स्टेशन के पास हुआ हादसा!
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




