*बुढ़वा मंगल त्योहार को देखते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर,पनकी में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
जनपद कानपुर महानगर पुलिस कमिश्नरेट उत्तर प्रदेश के पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री दिनेश त्रिपाठी द्वारा आगामी बुढ़वा मंगल पर्व के दृष्टिगत पंचमुखी हनुमान मंदिर, पनकी में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। इस बैठक में मंदिर के महंतों और संबंधित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य मंदिर में आने वाले भारी संख्या में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित करना था।
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए
पुलिस उपायुक्त श्री दिनेश त्रिपाठी ने मंदिर परिसर में सुरक्षा के विशेष निर्देश दिए। मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्र में प्रयाप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में भीड़ की गतिविधियों पर नज़र रखी जाएगी। सुरक्षा कर्मियों को संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष रूप से तैनात किया जाएगा, जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।भक्तों की सुविधा हेतु महंतों एवं मंदिर समिति को निर्देशित किया गया कि श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, स्वच्छता व्यवस्था तथा प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।इसे मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम, सहायक पुलिस आयुक्त पनकी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें ।




