कालपी में रहस्यमय गुमशुदगी : ट्रक संचालक की तलाश में बेतवा खंगाली, पर हाथ लगी सिर्फ़ हैरानी।
ब्यूरो चीफ़ जालौन – शैलेंद्र सिंह तोमर
कालपी। नगर का ट्रक संचालक राहुल लोहिया रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया और उसकी तलाश में पुलिस व एसडीआरएफ ने दो दिन तक बेतवा नदी को खंगाल डाला, लेकिन नतीजा शून्य रहा। अब सवाल यह उठने लगा है कि क्या सचमुच उसने नदी में छलांग लगाई थी या पूरा घटनाक्रम किसी बड़ी साजिश की तरफ़ इशारा कर रहा है?
गत गुरुवार की सुबह घर से निकले राहुल की आखिरी लोकेशन इटौरा बॉर्डर के पास मिली थी। उसकी मोटरसाइकिल बेतवा पुल पर खड़ी मिली, जिससे आत्मघाती कदम उठाने की आशंका जताई गई। मगर 15 किमी तक नदी की खाक छानने के बाद भी कुछ न मिलने से पुलिस की थ्योरी ही सवालों के घेरे में है।
कोतवाल परमहंस तिवारी का कहना है कि “नदी में काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अब यह भी संभावना है कि वह कहीं और हो।”
उधर परिजनों और स्थानीय लोगों के मन में भी शक गहराता जा रहा है कि मामला सिर्फ़ कर्ज या अवसाद का नहीं, बल्कि इसके पीछे कोई और रहस्य छुपा है।




