*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
*कानपुर कमिश्नरेट के कमिश्नर अखिल कुमार की सख्ती के चलते भ्रष्टाचार करने वालो पर कार्यवाही..!*
*कानपुर कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन के कोहना थाना क्षेत्र में चोरी के गहने रखने वाले आरोपी को थाने से छोड़ने वाले एसएसआई सतीश चंद्र दुबे लाइन हाजिर..!*
*पीड़ित की शिकायत पर हुआ एक्शन..*
*तिलक नगर के पवन अग्रवाल के यन्हा से दो लाख नगद और पंद्रह लाख के ज़ेवर चोरी हो गए थे उन्हें 15 जुलाई को उक्त चोरी की घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने सीसीटीवी चेक किया तो घर 🏠 की देखरेख 🚧 करने वाले पर शक हुआ तो उन्होंने कोहना थाने में लिखित शिकायत दी तो थाना प्रभारी ने पाण्डुनगर निवासी रीता प्रजापति को हिरासत में लिया तो पूछताछ में उक्त महिला ने एक वकील का नाम बताया तो पुलिस वकील को पकड़कर लाई तो वकील ने अपने साथियों को बुला लिया फिर एएसआई सतीश चंद्र दुबे ने उसे छोड़ दिया..!*
*पीड़ित युवक कानपुर कमिश्नर के पास शिकायत लेकर पहुँचा तो तत्काल प्रभाव से दुबे को लाइन का रास्ता दिखा दिया गया..*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




