कानपुर
कानपुर कमिश्नरेट के मध्य जोन के फजलगंज थाना क्षेत्र में सिख समुदाय के कीर्तन जुलूस के चलते यातयात बाधित होने के चलते सड़क पर संबंधित थाना पुलिस और यातयात पुलिस सड़क पर उतरकर कार्यरत…*
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
चौराहे पर कीर्तन जुलूस के दौरान जाम के झाम फंसी एंबुलेंस को प्राथमिकता देते हुए चौकी प्रभारी कविंद्र खटाना द्वारा निकलवाया गया।*
शहर का मुख्य चौराहा होने के चलते एवं यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने के साधनों के मिलने के स्थान होने के चलते फजलगंज चौराहे पर जाम लगने के चलते सड़क पर उतरकर कार्यरत दिखी पुलिस..*
जाम के झाम के सफाया करने में मुख्य रूप से थाना प्रभारी सुनील सिंह,चौकी प्रभारी मिल एरिया कविंद्र खटाना,हेड कांस्टेबल ब्रजपाल सिंह,यातयात के टी एस आई नित्यानंद राय,कांस्टेबल प्रशांत की रही अहम भूमिका।
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO