सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡प्रयागराज -सीएम योगी आदित्यनाथ का आज प्रयागराज दौरा,6 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे सीएम योगी,एयरपोर्ट सड़क का स्थलीय निरीक्षण करेंगे सीएम योगी,6.30 बजे सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे,आईसीसीसी कार्यालय, अलोपीबाग ब्रिज का निरीक्षण करेंगे,नैनी रेलवे स्टेशन, नैनी एसटीपी का भी निरीक्षण करेंगे
➡लखनऊ-सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट,चुनाव आयोग व इंडिया गठबंधन-सपा उम्मीदवारों से की अपील,कल नियमानुसार पोस्टल बैलेट पहले गिने जाएं,फिर ईवीएम मशीनों के वोटों की मतगणना हो
सभी पूरी तरह मुस्तैद रहें,‘गड़बड़ी होने या आशंका पर चुनाव आयोग व हमें सूचित करें’,जीत का प्रमाणपत्र लेने तक पूरी तरह सचेत रहें
➡लखनऊ-यूपी उपचुनाव में 9 विधानसभा सीटों पर आज काउंटिंग,सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट से होगी वोटों की गिनती,8.30 बजे से ईवीएम मशीनों से वोटों की गिनती होगी,सीसामऊ,मीरापुर,कुंदरकी,मझवां में वोटों की होगी गिनती,कटेहरी,करहल,गाजियाबाद,खैर,फूलपुर में होगी काउंटिंग,मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं,मतगणना में कंट्रोल रूम से CCTV कैमरों से निगरानी होगी,सभी जगहों पर पर्याप्त पुलिस बल किया गया तैनात,एजेंटों को 7 बजे तक मतगणना परिसर पहुंचना होगा,प्रशासन ने EVM के मतों की गिनती को 14 टेबल लगाई,मत पत्रों की गिनती के लिए अलग टेबल लगाई गई
➡लखनऊ-यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतगणना,आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी 9 जिलों में मतगणना ,सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड में मतगणना होगी,कुंदरकी, करहल, फूलपुर और मझवां में 32 राउंड में मतगणना ,मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था ,मीडियाकर्मी और आम जन results.eci.gov.in पर परिणाम देखेंगे
➡लखनऊ-यूपी उपचुनाव में 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना आज,सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट से होगी वोटों की गिनती,8.30 बजे से ईवीएम मशीनों से वोटों की गिनती होगी,सीसामऊ,मीरापुर,कुंदरकी,मझवां में वोटों की होगी गिनती,कटेहरी,करहल,गाजियाबाद,खैर,फूलपुर में होगी काउंटिंग,मतगणना में कंट्रोल रूम से CCTV कैमरों से निगरानी ,सभी जगहों पर पर्याप्त पुलिस बल किया गया तैनात,मतगणना के लिए 9 प्रेक्षक तैनात किए गए हैं,प्रशासन ने EVM के मतों की गिनती को 14 टेबल लगाई,सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड में मतगणना होगी,कुंदरकी, करहल में 32 राउंड में होगी मतों की गणना,फूलपुर और मझवां में भी 32 राउंड में मतगणना होगी,मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा
➡कानपुर -उपचुनाव के नतीजे कुछ घंटों में आने वाले है,नतीजों से पहले पूजा और दुआओं का सिलसिला जारी,सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने जीत की दुआं मांगी,अपनी बेटियों के साथ जीत के लिए दुआएं मांगी,बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने मंदिर में पूजा की,आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी
➡जालौन-अवैध तरीके से संचालित हो रहे स्पा सेंटर पर छापा,पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने की छापेमारी,अवैध गतिविधियों की सूचना पर की गई छापेमारी,छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर के अंदर मिली 4 लड़कियां,पुलिस को स्पा संचालक संग भागे स्पा में मौजूद अन्य लोग,लड़कियों द्वारा सही जानकारी न देने पर वन सेंटर भेजा गया,सेंटर सीज कर आगे की कार्रवाई में जुटे पुलिस अधिकारी,उरई नगर के कोंच बस स्टैंड के पास है सेनसेशन स्पा सेंटर
➡मिर्जापुर -गलत ट्रैफिक नियमो से लिंक हाइवे सड़क जाम,हर रोज 10 बजे से 2 बजे तक लग रहा है जाम,नो एंट्री खत्म होते ही कई जगहों से पुलिस कर्मी नदारत,बैरिकेटिंग हटाकर घोड़ों की तरह छोड़ देते है गाड़ियां,जाम खुलने पर मनमानी तरीके से भागती है गाड़ियां,जाम में पुलिस कर्मी न होने पर घण्टो होती है परेशानी
➡हरदोई -अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,सड़क किनारे खड़ी बाइक पर बैठे युवक की हुई मौत ,10 दिन पूर्व दिल्ली से मजदूरी करके लौटा था संदीप ,शाहाबाद क्षेत्र में आगमपुर मोड़ के पास हुआ हादसा
➡लखनऊ-स्वास्थ्य विभाग के मुखिया ने किया मार्गदर्शन,जिलों से आए सामुदायिक रेडियो के प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन,स्वास्थ्य घर से शुरू हो, अस्पताल से नहीं- प्रमुख सचिव,नई विकसित हो रहीं बीमारियों को दूर करने में भूमिका तय करें,वर्षों से चली आ रही भ्रांतियों को दूर करने में अपना सहयोग दें
➡लखनऊ-युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा पत्रकार सम्मेलन ,राष्ट्रीय युवा महोत्सव के अवसर पर होगा आयोजन,12 जनवरी 2025 को पीएम संग 3000 युवा नेता संवाद होगा,को नई दिल्ली के भारत मंडपम में होगा कार्यक्रम
➡बांदा-उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बांदा दौरा आज,11.15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचेंगे कृषि विवि ,11.30 बजे हेलीपैड से कार द्वारा सर्किट हाउस पहुंचेंगे,पार्टी पदाधिकारी, अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक ,निर्माणाधीन परियोजनाओं का करेंगे स्थलीय निरीक्षण,12.50 बजे पर तेलंगाना जाएंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्य,BJP प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के आवास पर जाएंगे,चंद्रशेखर के आवास पर पहुंचकर व्यक्त करेंगे शोक संवेदना
➡अलीगढ़ -स्ट्रांग रूम में रखी EVM मशीनों पर पैनी नजर,सपा नेता EVM की CCTV से कर रहे है निगरानी,आज सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट शुरू होगी काउंटिंग,8.30 बजे से EVM की शुरू होगी मतगणना-ADM
➡मैनपुरी -करहल विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आज,आईजी आगरा पहुंचे मतगणना स्थल ,आज सुबह 8 बजे से होनी है उपचुनाव की मतगणना,प्रशासन द्वारा मतगणना की तैयारी हुई पूर्ण,मतगणना स्थल पर बिना पास के नहीं होगा प्रवेश ,नवीन मंडी स्थल के गेट नंबर 2 से ही कर सकेंगे प्रवेश ,कोतवाली थाना क्षेत्र के नवीन मंडी स्थल पर होगी मतगणना
➡देहरादून-केदारनाथ उपचुनाव के लिए मतगणना की तैयारी पूरी,आज सुबह 8 बजे से उखीमठ में मतगणना शुरू होगी,सुरक्षा के मद्देनजर मतगणना स्थल पर फोर्स तैनात,मतगणना के लिए लगे कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी पूरी,मतगणना स्थल को तीन जोन में बांटा गया
➡झारखंड -झारखंड विधानसभा चुनाव के आज आएंगे नतीजे, झारखंड की 81 विधानसभा सीटों की मतगणना आज.81 सीटों पर सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना.दो फेज में 13 और 20 नवंबर को हुई थी वोटिंग .झारखंड में 67.74 प्रतिशत लोगों ने डाला था वोट
➡लखनऊ -DGP मुख्यालय में आज मनाया जाएगा पुलिस झंडा दिवस .डीजीपी प्रशांत कुमार समेत कई IPS,पुलिसकर्मी रहेंगे मौजूद .आज सुबह 10 बजे मनाया जाएगा पुलिस झंडा दिवस
➡लखनऊ-पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य के चौकीदार ने की चोरी,15 साल पुराने चौकीदार ने 6 लाख के जेवर किए चोरी,पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं संघमित्रा मौर्य,जेवर चोरी कर उनके स्थान पर नकली आभूषण रख दिए,संघमित्रा मौर्य पीजीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है ,कैंट के निलमथा निवासी चौकीदार राजेंद्र करता था,वृंदावन योजना स्थित मकान की रखवाली करता था ,लखनऊ के वृंदावन योजना इलाके की घटना
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट