*🪷सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें🪷*
*20- नवंबर – बुधवार*
👇🏻
*आज छुट्टी का नहीं….*
*जिम्मेदारी निभाने का दिन…*
*आइये 100% मतदान करें…*😊✌️✌️
*जब आप वोट देने निकले, तब माथे पर तिलक लगाकर जावे।*
*सनातनी की है यही पहचान*
*माथे पर तिलक,मुख से निकले*
*जय श्री राम, जय श्री राम*
*महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान; यूपी समेत चार राज्यों में उपचुनाव भी आज*
*1* G20 समिट में PM मोदी से मिले ब्राजीली राष्ट्रपति, कहा- हमने भारत से काफी सीखा, उसी तरह आयोजन चाहते थे जैसा पिछले साल हुआ था
*2* भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पर पैसे बांटने का आरोप, FIR, दावा-₹5 करोड़ लाए थे, मुंबई में होटल से 9 लाख मिले; विनोद तावड़े बोले- ये साजिश
*3* ‘मोदी जी ये 5 करोड़ किसकी सेफ से निकला है?’, विनोद तावड़े के मामले पर बोले राहुल गांधी
*4* ‘चुनाव आयोग निष्पक्ष जांच करे’, पैसे बांटने के आरोप पर विनोद तावड़े की पहली प्रतिक्रिया, ‘जानकारी के बिना बयान देना बचपना’, राहुल गांधी के आरोपों पर विनोद तावड़े का पलटवार
*5* मणिपुर में 18 महीनों से उथल-पुथल, तत्काल हस्तक्षेप करें; राष्ट्रपति मुर्मू को खरगे का पत्र
*6* महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर वोटिंग आज, भाजपा 149, कांग्रेस 101 सीटों पर लड़ रही; शिवसेना-NCP में असली-नकली की परीक्षा<<+D®2>>
*7* पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने एग्जिट पोल पर उठाए सवाल, कहा- EC की आंखों के सामने हो रही अवैध गतिविध
*8* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की वायु सेना को सलाह, कहा- क्षमता विकास पर ध्यान देने की जरूरत
*9* भारत के साथ रिश्तों की नई शुरुआत, जयशंकर से मुलाकात के बाद बोला चीन; कैलाश मानसरोवर यात्रा पर भी चर्चा
*10* नौसेना के दो दिवसीय ‘सी विजिल-2024′ की तैयारियां पूरीं, आज होगा आगाज; परखेंगे अपनी ताकत
*11* मुझे गोली मार सकते हैं, लेकिन मैं सबक सिखाये बिना नहीं मरुंगा’; अनिल देशमुख ने BJP को लिया आड़े हाथ
*12* जिस गाड़ी से घूमते हैं CM नीतीश वही उड़ा रही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, पॉल्यूशन तक फेल, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट 4 अगस्त 2024 को समाप्त हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद यह गाड़ी सड़कों पर चल रही है<<+D®2>>
*13* प्रिंसिपल ने 18 छात्राओं के बाल काटे, सस्पेंड, देरी से स्कूल आने पर धूप में खड़ा करके पिटाई भी की; आंध्र प्रदेश का मामला
*14* यूक्रेन जंग के बाद पुतिन पहली बार भारत आएंगे,रूस बोला- तारीख जल्द तय करेंगे; 3 साल पहले 4 घंटे के लिए भारत आए थे।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट