*महंगा हो सकता है फ्लाइट का टिकट, तेल कंपनियों ने बढ़ाए विमान ईंधन के दाम*
तेल कंपनियों द्वारा विमानन ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद हवाई जहाज के टिकट महंगे होने की संभावना है. विमानन टर्बाइन ईंधन (ATF) की कीमत में 1,318 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की गई है, जबकि एक महीने पहले इसमें 2,941.5 रुपये या 3.3% की बढ़ोतरी की गई थी।
*एटीएफ की कीमतें अब दिल्ली में 91,856.84 रुपये प्रति किलोलीटर, कोलकाता में 94,551.63 रुपये, मुंबई में 85,861.02 रुपये और चेन्नई में 95,231.49 रुपये प्रति किलोलीटर हैं. संशोधित दरें आज से लागू हो गई हैं, जिससे एयरलाइनों को बड़ा झटका लगा है।*
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट