*वसूली गैंग चलाकर वसूली करवाने वालों के कारिंदों की बदनाम कहानी!!*
*दलाली करते – करते कदम परिवहन विभाग कार्यालय तक पहुंच गए वो तो हुआ यूं की एससी अफसर को ब्लैक मेल करने की गलती कर बैठे!!*
*परिवहन विभाग की एससी समाज की अफसर को ब्लैक मेल करने पहुंचे कारिंदे बेज्जती के बाद मैदान छोड़कर भागे!!*
*मैडम से बनाया जा रहा था अवैध वसूली का दबाव, उच्चाधीरियो से शिकायत पर उल्टे पांव भागा!!*
*जनपद के फतेहपुर संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय का मामला!!*
*हरिजनों का दोहन छोड़ दो अन्यथा परिणाम भी बेहतर से बेहतर होगा!!*
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट