शिक्षिका की मौत का खुलासा, प्रेमी के पुत्र ने की थी हत्या
आरोपी के पिता के साथ शिक्षिका के थे सम्बन्ध,
मुंह दबाकर की थी हत्या फिर लगा दी रजाई में आग
पुलिस ने अनवरगंज से आरोपी को किया गिरफ्तार भेजा जेल
कानपुर नगर, एक व्यक्ति ने अपने पिता से सम्बन्ध रखने वाली तथा पेशे से रही शिक्षिका की हत्या कर दी थी। पहले आरोपी ने शिक्षिका के मुंह पर अखबार रखकर हत्या की, फिर उस पर रजाई डालकर आग लगा दी। पुलिस को हत्या के सम्बन्ध में सुराग के रूप में मिले पत्र से आरोपी को ढूंढ निकालने में मदद मिली और अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताते चले कि रायपुरवा थाना क्षेत्र के छब्बालाल हाता में बीती 9 जनवरी को शिक्षिका मंजू वर्मा का जला हुआ शव उसके घर से मिला था, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। शिक्षिका की हत्या के बाद उसके कमरे के दरवाजे से पुलिस को एक पत्र मिला था, जिसमें उसने लिखा था कि मेरी मौत के जिम्मेदार पडोसी होगे और इसी को आधार बनाते हुए पुलिस ने अपनी जांच शुरू की। मौके पर शिक्षिका का मोबाइल भी नही मिला था। जब पुलिस ने पडताल की तो पडोस का रहने वाला एक किरायेदार धर्मेंद्र वर्मा गायब मिला और पुलिस धर्मेन्द्र को तलाशने की कवायद तेज कर दी। सर्विलांस की मदद से आरोपी को अनवरगंज सटेशन के पास स्थित सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्यालय के सामने से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि शिक्षिका मंजू जो कि एक निजी स्कूल में पढाती थी उसके पिता के साथ कई वर्षो से शिक्षिका के सम्बन्ध थे जो उसे अच्छा नही लगता था। अरोपी ने बताया कि उसकी मां की मृत्यु हो चुकी है और पिता अकेले है। उधर इस सम्बन्ध से शिक्षिका के भाई को भी कोई एतराज नही था, उसका भाई भीलवाडा राजस्थ्ज्ञान में नौकरी करता है। बताया कि मंजू द्वारा आरोपी के साथ व्यवहार अच्छा नही था और इसी के चलते 9 जनवरी को आरोपी ने पहले शराब पी और फिर रात लगभग दो बजे मंजू के कमरे में घुस गया तथा सोती हुई मंजू का पहले अखबार से मुंह ढककर मार दिया फिर उसकी रजाई में आग लगा दी। पुलिस द्वारा लगाकार प्रयास के बाद आरोपी धर्मेन्द्र वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया।
संवाददाता
हरीओम की रिपोर्ट