आज जलेगा दुनिया का सबसे बड़ा दीपक।
आज शाम 5 बजे विश्व का सबसे बड़ा दीपक होगा प्रज्वलित।
7,50 साढ़े सात करोड़ की लागत से निर्मित 300 फिट का दीपक जलाकर राम लला प्राणप्रतिष्ठा महा महोत्सव का होगा शुभारंभ।
सवा कुंटल रुई की बत्ती और दस हजार लीटर तेल से प्रज्वलित होगी राम ज्योति ।
राम नगरी में रामघाट स्थित तपस्वी छावनी में जलेगी विश्व की सबसे बड़ी राम ज्योति।
तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने बनाया विश्व का सबसे बड़ा दीपक।
सभी तीर्थों की मिट्टी जल समुद्र का जल और गाय के घी से बनाया गया है ये अद्भुत दीपक।
इस दीपक का नाम दशरथ दीपक रखा गया है।
आज शाम 5बजे राम ज्योति के साक्षी बनेंगे नर नारी किन्नर।
राम ज्योति में सबसे पहले पड़ेगा माता सीता के मायके नेपाल से आया 108 टीन तेल।
सवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट