आईआईटी कानपुर में फिर छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आईआईटी में छात्रों द्वारा आत्महत्या का तीसरा मामला, विवादों के घेरे में फिर आया आईआईटी
क्या कारण है कि आईआईटी में छात्र-छात्रायें कर रहें आत्म हत्या
दस दिन पहले ही आईआईटी कानपुर के पीएचडी में छात्रा ने लिया था दाखिला।
कानपुर नगर, आईआईटी कानपुर एक बार फिर एक छात्रा के आत्महत्या किए जाने की घटना के बाद विवाद के घेरे में आ गया है। एक छात्रा जिसने दस दिन पहले ही यहां पीएचडी में दाखिला लिया था, आखिर क्यों उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। इससे पहले भी आत्महत्या के इस बडे संस्थान में दो केस हो चुके है, क्या यहां छात्र-छात्राओं के साथ कुछ ऐसा होता है कि वह आत्महत्या को मजबूर हो जाते है या फिर कोई अन्य कारण, इन आत्महत्याओं के पीछे का सत्य क्या है, यह राज बीती दो आत्महत्याओं से राज ही है। कारण कुछ भी हो लेकिन मौत की इन घटनाओं ने आईआईटी कानपुर पर एक प्रश्न जरूर लगा दिया है।
कानपुर आईआईटी जो देश-विदेश में अपना विष्शिठ स्थान रखता है, यहां तीसरी बार एक छात्रा ने आत्म हत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाली 29 वर्षीयछात्रा का नाम प्रियंका बताया जाता है जो झारखंड राज्य की रहने वाली थी और उसे इस संस्थान में मात्र दस दिन पहले ही पीएचडी में दाखिला लिया था। सुबह छात्रा के दोस्त द्वारा उसकी फांसी लगाने की जानकारी दी गयी। आईआईटी प्रशासन द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी, जिसके उपरानत मौके पर कलयाणपुर पुलिए मौके पर पहुंच गयी। छात्रा के आत्म हत्या करने के कारणो के बारे में पुलिस जांच करने में जुट गयी है वहीं कुछ अन्य छात्रों से इस सम्बन्ध में पूंछ-तांछ की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ एक और प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा के पिता द्वारा हॉस्टल मैनेजर रितु पाण्डेय को फोन कर बताया गाय कि उनकी पुत्री सुबह से फोन नही उठा रही है, जिसके बाद मैनेजर रितु पांडे द्वारा छात्रा के रूम को खुलवाने की कोशिश की गयी, जहां छात्रा का शव लटकते देखा गया। मृतक छात्रा के पिता का नाम नरेंद्र जायसवाल है।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट