बॉक्सिंग रिंग मेंखिलाडियों को दिया जा रहा है निःशुल्क परीक्षण
कानपुर नगर, जीवन में शिक्षा के साथ खेलों का भी महत्व है। जितना आवश्यक वर्तमान में शिक्षा को पाना है उतना ही आवश्यक शरीर को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए शारीरिक गतिविधयों का होना भी है। साथ ही खेल से भी भविष्य संवारें की प्रबल संभानाये है। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविधालय में इस समय बाक्सिंग रिंग में खिलाडियों को अच्छे कोच के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
सीएसजेएमयू में खेलों को बढावा दिया जा रहा है, इसके चलते यहां पांच लाख रूपयें से बाक्सिंग रिंग लगाई गयी है, जिसमें कोच नरेन्द्र प्रताप के द्वारा छात्र-छात्राओं को बॉक्सिंग के हुनर से प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि सीएमजेएमयू को शिक्षा के साथ-साथ खेल के केंद्र के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है और इसके लिए यहां बॉक्सिंग रिंग लगवाई गयी है। वर्तमान में यहां कोच केद्वारा कई छात्र-छात्राये बॉक्सिंग का प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रही है। इसके साथ ही विश्वविधालय अन्य खेलों पर भी ध्यान दिया जा रहा है, यहां तैराकी, योग, टेबल टेनिस, खो-खो, कबडडी, क्रिकेट, आर्चरी, बास्केटबाल, बालीबाल, आर्चरी, एथलेटिक्स, करार्ट, जूडो, बैडमिंटन, टेनिस आदि खेलों के प्रशिक्षण की भी सुविधा दी जा रही है। बताया गया कि इससे विश्विधालय में प्रतियोगिता तथा ट्रालय का आयोजन हो सकेगा और यहां से अच्छे और प्रशिक्षित खिलाडी निकलेंगे।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट