घाटों पर उमडा आस्था का सैलाब, कडाके की ठण्ड में बीच श्रृद्धालुओं ने लगाई गंगा डुबकी
घाटों पर मेले जैसा महौल, स्नान के उपरान्त पूजा-पाठ कर दिया गया ब्राम्हणों को यथा संभव दान
कानपुर नगर, मकर संक्रांति के अवसर पर कानपुर के गंगा तटों पर मेले जैसा महौल बना रहा। कडाके की ठण्ड श्रृद्धा के सामने बौनी नजर आई और सुबह सडके हजारों श्रृद्धालुओं ने माता गंगा में डुबकी लगाई। कानपुर के सरसैया घाट, मैस्कर घाट, गोला घाट, मैग्जीन घाट आदि स्थानोें पर श्रृद्धालुओं की भारी भीड रही।
सोमवार की सुबह मकर संक्रान्ति के अवसर पर कानपुर के लगभग सभी घाटों पर एक जैसा नजारा देखने को मिला। मुख्य घाटों में मैग्जीन घाट, सरसैया घाट, मैस्कर घाट पर भारी संख्या में श्रृद्धालू पहुंचे। शहर ही नही आसपास के क्षेत्रों से भी भक्त गंगा में स्नान करने पहुंचे। घाटों पर दुकाने सजी हुई थी और कडाके की ठंड के बीच श्रृद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर दान-दक्षिणा कर पर्व को उत्साह के साथ मनाया। घरों में भी पूजा-दानकर र्पव को उल्लापूर्वक मनाया।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट