निजी सचिव की परीक्षा शहर के कई केंद्रो पर सम्पन्न
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अपर निजी सचिव परीक्षा आज 7 जनवरी रविवार को कानपुर सहित प्रदेश के 5 जिलों में सम्पन्न हुई। परीक्षा के कुल तीन चरणो में हुई, जिनके अंकों को जोडकर श्रेष्ठता के आधार पर चयन किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग(यूपीपीएससी) की परीक्षा आज 7 जनवरी रविवार को कानपुर सहित प्रदेश के पांच जिलों में कराई गई। बता दें कि एपीएस के पदों पर 10 वर्ष बाद भती होने जा रही है। कानपुर में यह परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12.30 तक की पाली में कराई गयी। कानपुर के अलावा प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर तथा मेरठ के विभिन्न केंद्रो में यह परीक्षा आयोजन कराई जा रही है। प्रथम चरण की परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछें गये। यह परीक्षा 150 अंकों की थी तथा इसके प्रश्नों को हल करने के लिए 3 घंटे का समय मिला। परीक्षा कें 50 अकों के सामान्य ज्ञान, 50 अंकों के सामान्य हिंदी तथा 50 अंको के कप्यूटर ज्ञान से जुडे प्रश्न पूंछे गयें।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट