साड़ी व्यापारी की कार पर बमबाजी की अफवाह, जांच में निकला पटाखे का मामला
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज, पुलिस ने किया खुलासा
डिस्ट्रिक हेड | राहुल द्विवेदी
कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र में साड़ी व्यापारी की कार पर बम फेंके जाने की खबर पूरी तरह अफवाह निकली। पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ कि कार का शीशा नए साल के जश्न में छोड़े गए देमार पटाखे की चपेट में आने से टूटा था। मामले में किसी प्रकार की रंजिश या गुंडागर्दी सामने नहीं आई है।
गुजैनी के एफ ब्लॉक निवासी साड़ी व्यापारी अभिनव त्रिपाठी की कार नए साल के मौके पर उनके घर के बाहर खड़ी थी। शाम करीब पांच बजे तेज धमाके जैसी आवाज के साथ कार का शीशा टूट गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। व्यापारी ने दबंगों पर बमबाजी का आरोप लगाते हुए डीसीपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी।
सीसीटीवी फुटेज से सुलझी गुत्थी
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच में घटना का पूरा दृश्य सामने आया। फुटेज के आधार पर पुलिस ने मोहल्ले के दो युवकों और एक बालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी और पीड़ित एक ही मोहल्ले के निवासी हैं और उनके बीच पहले से किसी तरह का विवाद नहीं था। युवक नए साल की खुशी में जमीन पर पटककर फोड़े जाने वाले देमार पटाखे चला रहे थे। इसी दौरान एक पटाखा दीवार से टकराकर कार के शीशे से जा लगा, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
बमबाजी या रंजिश का कोई सबूत नहीं
पुलिस ने साफ किया कि घटना में बमबाजी, आपराधिक साजिश या संगठित गुंडागर्दी का कोई प्रमाण नहीं मिला है। यह महज लापरवाही में छोड़े गए पटाखे की वजह से हुआ हादसा है।
पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने की अपील की है।




