गोल्डी मसाला फैक्ट्र की हल्दी गोदाम में लगी आग
– आस-पास के लोगों ने दी आग लगने की जानकारी
– मौके पर पहुंची दमकल टीम ने मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
कानपुर नगर, थाना बिठूर क्षेत्र के अंतर्गत गोल्डी मसाला फैक्ट्री के हल्दी गोदाम में आग लग गयी। अभी आग लगने के स्पष्ट कारण सामने नही आये है लेकिन आग लगने की जानकारी फैक्ट्री के आसपास रहनेव वाले लोगों द्वारा दी गयी। सूचना के उपरान्त मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की पहुंची गाडियों द्वारा दमकल टीम ने बडी मशक्कल के बाद आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बिठूर के मंधना रोड पर गोल्डी मसाले वालों की फैक्ट्री है, जहां मसाला पीसने और पैकिंग सम्बन्धि कार्य होता है। इस फैक्ट्री में अचानक आग लग गयी। फैक्ट्री के पास रहने वालो लोगों ने बताया कि उन्होने फैक्ट्री के ऊपरी हिस्से में आग की लपटों को देखा, जिसके उपरान्त पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम द्वारा बडी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया गया। बताया जाता है कि फैक्ट्री के ग्राउण्ड फ्लोर पर जहां हल्दी पीसने का काम होता है आग सर्वप्रथम वहां लगी थी, जिसके बाद द्धितीय तल पर रखी हल्दी के बोरो में भी आग लग गयी। आग के कारण लाखो रूपये का नुकसान हो गया। आग के कारणों का पता नही चल सका है। जिस समय आग लगी थी, उस समय पिसाई यूनिट बंद थी और कोई भी कर्मचारी उस समय वहां उपस्थित नही था।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट