*कानपुर:
!!••थाने के पीछे दिनदहाड़े चेन लूट, 24 घंटे बाद भी FIR नहीं — जिम्मेदार कौन…?*
कानपुर कमिश्नरेट के पश्चमी जोन के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बीते दिन उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दरोगा की पत्नी के साथ थाने के पीछे दिनदहाड़े चेन लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई।*
पीड़िता का आरोप तहरीर दिए 24 घंटे से अधिक समय बीतने के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।*
हैरानी की बात यह रही कि खुद पीड़िता के पति (दरोगा )ने फोन कर थाना प्रभारी से मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई, फिर भी पुलिस ने सिर्फ “जांच के बाद कार्रवाई” की बात कहकर मामला टाल दिया।*
!!*घटना विवरण..!!*
कल्याणपुर के कश्यप नगर निवासी राम किशोर यादव, जो बांदा जिले में दरोगा पद पर तैनात हैं, की पत्नी सरोज रविवार दोपहर करीब 2 बजे कल्याणपुर बाजार, थाने के पीछे सोमनाथ मंदिर के पास बर्तन खरीदने गई थीं।जैसे ही वह दुकान पर पहुंचीं, एक युवक झपट्टा मारकर उनके गले से चेन तोड़कर फरार हो गया।*
पीड़िता ने तत्काल बेटे और पुलिस को सूचना दी।*
पीड़िता के दरोगा पर गंभीर आरोप है कि थाने में मौजूद एक दरोगा
डिस्ट्रिक हेड।
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




