*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
*॰॰पूर्वी जोन में मौत को दावत देती सड़कें — गड्ढे बने राहगीरों के लिए काल*
कानपुर के जाजमऊ इलाके में नई चुंगी चौराहे से वाजिदपुर को जोड़ने वाली सड़क राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। सड़क पर बना एक विशाल गड्ढा लगातार हादसों को न्योता दे रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभाग अब तक बेखबर बना हुआ है।*
तेज रफ्तार क्रेटा कार जैसे ही इस गड्ढे पर पहुंची, कार करीब 4 फीट हवा में उछलकर सीधे डिवाइडर पर चढ़ गई।*
कार में सवार दंपती और उनके तीन मासूम बच्चे बाल-बाल बच गए, गनीमत रही कि कोई बड़ा जानलेवा हादसा नहीं हुआ।*
स्थानीय लोगों का आरोप क्षेत्र के निवासियों के मुताबिक, बीते एक साल में इसी गड्ढे के कारण करीब 6 हादसे हो चुके हैं, लेकिन न तो नगर निगम और न ही संबंधित विभाग ने अब तक स्थायी समाधान किया।*
पुलिस ने संभाली स्थिति घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से क्रेटा कार को डिवाइडर से नीचे उतरवाया गया। कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।*
*जिम्मेदार प्रशासन से बड़ा सवाल…?*
*आखिर कब जागेगा संबंधित प्रशासन,क्या किसी बड़ी जनहानि के बाद ही गड्ढों की मरम्मत होगी…?
डिस्ट्रिक हेड।
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




