*!!ठंड की दस्तक पर प्रशासन जागा, स्कूलों के समय में हुआ बदलाव!!*
कानपुर
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। आदेश के अनुसार सोमवार से नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त स्कूल अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे।*
जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि ठंड और कोहरे के कारण सुबह के समय बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही थी, जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश सरकारी, सहायता प्राप्त एवं निजी सभी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा।*
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे भी समय में बदलाव या अवकाश को लेकर निर्णय लिया जा सकता है।
डिस्ट्रिक हेड।
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




