कानपुर
*!!पश्चमी जोन के बिठूर थाना प्रभारी के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के धरपकड़ के तहत सहयोगी पुलिस को बड़ी सफलता, चोरी के मुकदमे में आरोपी गिरफ्तार!!*
*कानपुर: उत्तर प्रदेश*
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के पश्चिमी जोन अंतर्गत थाना बिठूर पुलिस को चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस आयुक्त कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन, अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन एवं सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर के निर्देशन में थाना बिठूर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई।*
दिनांक 20.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर बिठूर थाना पुलिस ने ब्लू वर्ल्ड राजनगर रोड कट स्थित लॉन्ड्री के पास, मंधना क्षेत्र से एक शातिर अभियुक्त को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया।*
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अंकित राजपूत पुत्र रमेश वर्मा, उम्र करीब 24 वर्ष, निवासी लक्ष्मणपुर होराकदार, चौकी मंधना, थाना बिठूर, कानपुर नगर के रूप में हुई है।*
बरामदगी में पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया एक DVR,400 नगद बरामद किया है।मु.अ.सं. 309/2025, धारा 305(ए)/317(2)में वांछित आरोपी बताया गया!!*
*!!घटना संछेप में..!!*
पीड़ित अजय बतवारी, निवासी राजीव नगर, कानपुर नगर द्वारा दिनांक 03 अगस्त 2025 को दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप था कि उनकी दुकान से DVR, कैमरा एवं ₹1500 नकद चोरी कर लिया गया।*
*शातिर अभियुक्त को गिरफ्तारी करने वाली टीम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी,एवं सहयोगी थाना/चौकी पुलिस टीम की रही अहम भूमिका!!
डिस्ट्रिक हेड।
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




