यातायात विभाग अपडेट
डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार द्वारा सुगम, सुरक्षित व सुचारू यातायात के मद्देनज़र हैलट,कोडियोलॉजी हॉस्पिटल मार्ग,भाटिया तिराहा, भौँती बाई पास, थाना क्षेत्र पनकी व संचेडी क्षेत्र के दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों का अवलोकन किया गया
पूर्व में हुई सड़क दुर्घटनाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए डीसीपी ट्रैफिक महोदय ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
निरीक्षण के दौरान एसीपी पनकी, एसएचओ पनकी व संचेडी तथा सीसी टीम के समस्त सदस्य मौजूद रहे
कानपुर नगर में स्थित राजमार्ग-34 (एनएच-34) पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए बनाई गई कार्य योजना के तहत एनएच-34 पर 8 स्थानों पर बैरियर स्थापित करते हुए ड्यटूी लगायी गयी
प्रत्येक 20 किलोमीटर पर इंटरसेप्टर मोबाइल तैनात की गई है। ताकि तेज़ गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ प्रवर्तन कार्यवाही अमल में लाई जा सके
15 दिसंबर 2025 को एनएच 34 पर 109 ट्रक, 2 बस व 73 चार पहिया/दो पहिया कुल 184 वाहनों का ओवरस्पीड पर चालान किया गया
राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर 1 ट्रक, 1 बस व 63 चार पहिया/दो पहिया कुल 65 वाहनों का ओवर स्पीड पर चालान किया गया
गंगा बैराज पर कुल 20 वाहनों का ओवरस्पीड में चालान किया गया
15 दिसंबर को कुल 2613 वाहनों का चालान किया गया
साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। जैसे
✓ रॉन्ग साइड वाहन न चलाएं
✓ वाहन चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें
✓ सड़क पर गति सीमा को निर्धारित रखें
✓ ओवरटेक हमेशा दाहिने से करें
✓ यातायात के संकेतो का पालन अवश्य करें
✓ शराब पीकर वाहन न चलायें
डीसीपी ट्रैफिक ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि यातायात के नियमों का पालन करें। किसी भी असुविधा की स्थित में निम्न नंबरों पर संपर्क करें
टैफिक कंट्रोल रूम – 9305104340
ट्रैफिक हेल्प लाइन नंबर – 9305104387
डिस्टिक हेड।
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट।




