*उन्नाव जंगल में नाबालिग किशोरी का शव मिलने से सनसनी*
खबर उन्नाव से है जहां, बिहार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी का शव जंगल में संदिग्ध हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। किशोरी सुबह शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। बाद में गांव के पास बबूल के जंगल में उसका शव मिला, जिसके गले में दुपट्टा कसा हुआ था। सूचना पर पुलिस, फॉरेंसिक टीम और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद गांव में दहशत और शोक का माहौल है।
बता दे कि क्षेत्रधिकारी बीघापुर मधुपनाथ मिश्रा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि बिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में एक नाबालिग किशोरी का शव मिला है। मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया है और फॉरेंसिक जांच कराई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण स्पष्ट होंगे। पिता ने हत्या का आरोप लगया है।मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




